ठंड के मौसम में खुद को बैक्टीरिया से बचाना बहुत जरूरी है। ऐसे में डॉक्टर के जाने से पहले अगर आप घर में ही कुछ टिप्स को फॉलो कर लें तो, इनसे आसानी से बचा जा सकता है। चलिए, देख लें वे टिप्स कौन-सी हैं -
तौलिया
नहाने के बाद गीले तौलिए को 2 बूंद डिसइफेक्टेंट वाले गर्म पानी में धोकर धूप में डालें। इससे बैक्टीरिया से बचा जा सकता है।
दरवाजों के हैंडल्स
दरवाजों के हैंडल्स को बार-बार छूने से बैक्टीरिया फैलते हैं। इससे बचने के लिए उन्हें सैनिटाइजर से साफ करें।
साफ-सफाई है जरूरी
घर की रोजाना साफ-सफाई के साथ-साथ पोछा और डस्टर को भी नमक या सिरके वाले पानी से धोकर धूप में सुखाएं।
वॉशिंग मशीन
वॉशिंग मशीन गीली छोड़ने पर कीटाणु फैलते हैं। इसके लिए उसमें सफेद सिरका डालकर चलाएं और पानी निकाल दें।
मस्कारा
मस्कारा को जर्म फ्री रखने के लिए इसे किसी के साथ शेयर न करें और एक्सपायर्ड को फेंक दें।
लिपस्टिक
लिपस्टिक इस्तेमाल की जाने वाली जगह पर एल्कोहल छिड़कें। इसे टिश्यू पेपर से साफ करें। इसके साथ ही लिपस्टिक केस को भी साफ करें।
पाउडर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल
बैक्टीरिया से बचने के लिए पाउडर प्रोडक्ट्स को एल्कोहल से साफ करते समय सावधान रहें। ये लापरवाही स्किन को खराब कर सकती है।
अगर आपको भी खुद को जर्म्स और बैक्टीरिया फ्री रखना है तो, इन छोटी-छोटी टिप्स का ध्यान रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।