Perfume लगाना हो सकता है जानलेवा, जानें नुकसान


Megha Jain
23-02-2023, 09:51 IST
www.herzindagi.com

    गर्मी हो या सर्दी परफ्यूम लगाना सभी को पसंद होता है। इसकी खुशबू बॉडी की स्मेल को दूर कर देती है। इसे खास तौर से स्वेटिंग की बदबू को दूर रखने के लिए लगाया जाता है। लेकिन, कुछ लोग इसे इतना ज्यादा लगा लेते हैं कि इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा नहीं लगा पाते। जी हां, इसे लगाना आपके लिए जानलेवा साबिक हो सकता है -

सांस से जुड़ी परेशानियां

    परप्यूम की खुशबू से आंखों में जलन, गले में खराश जैसी समस्या पनप सकती हैं। खास तौर से जिन्हें साइनेस या अस्थमा की परेशानी है। उनकी समस्या और बढ़ सकती है।

प्रेग्नेंसी में नुकसानदायक

    प्रेग्नेंसी में परफ्यूम इस्तेमाल करने से हार्मोन में गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए, इसे प्रेग्नेंसी में जितना कम इस्तेमाल करे उतना ही अच्छा है।

स्किन के लिए नुकसानदायक

    परफ्यूम में मौजूद हार्मफुल केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे रैशेज, एलर्जी से लेकर डर्मेटाइटिस या एक्जिमा भी हो सकता है।

डिप्रेशन

    परफ्यूम के इस्तेमाल से नींद ना आने, घबराहट होने और बेचैनी महसूस हो सकती है। स्ट्रेस या डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहे लोग परफ्यूम सोच-समझकर लगाएं।

हार्मोन से जुड़ी प्रॉब्लम्स

    परफ्यूम के हानिकारक केमिकल्स हार्मोन में गड़बड़ी ला सकते हैं। इससे मूड के साथ-साथ थायरॉइड, मोटापे और डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है।

किडनी हो सकती है डैमेज

    परफ्यूम के इस्तेमाल से किडनी के डैमेज होने का खतरा भी बना रहता है। परफ्यूम की खुशबू अक्सर कैंसर का कारण भी बन सकती है।

महिलाओं को ज्यादा खतरा

    महिलाओं को परफ्यूम जैसे प्रोडक्ट लगाने से काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है क्योंकि वे कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।

    अगर आप भी परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो, तुरंत बंद कर दें वरना इन समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com