दूध में 1 टुकड़ा गुड़ डालकर पीने से मिलते हैं ये 7 अद्भुत लाभ


Jyoti Shah
11-12-2024, 14:00 IST
www.herzindagi.com

    सेहत को दुरुस्त रखने के लिए दूध पीना बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसमें मौजूद गुण शरीर को कई समस्याओं से राहत दिला सकते हैं। वहीं, अगर आप इसमें एक टुकड़ा गुड़ मिलाकर पी लें, तो इससे स्वास्थ्य से जुड़े कई लाभ मिल सकते हैं। आइए जानें इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी से-

तनाव करे कम

    अगर आप हल्के गर्म दूध में एक टुकड़ा गुड़ डालकर पीते हैं, तो इससे तनाव को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, इससे दिमाग भी शांत होता है।

नींद की गुणवत्ता सुधारे

    दूध में गुड़ मिलाकर पीने से आपको अनिद्रा की समस्या से राहत मिल सकती है। इससे दिनभर की थकान कम होती है और रात में बेहतर नींद आती है।

जोड़ों के दर्द से राहत

    सर्दियों में अक्सर लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या होने लगती है। ऐसे में अगर आप दूध में एक टुकड़ा गुड़ डालकर खाते हैं, तो इससे हड्डियों को हेल्दी बनाए रखने में मदद मिलती है।

खून करे साफ

    दूध और गुड़ का कॉम्बिनेशन शरीर में खून को साफ करने में सहायक साबित होता है। ऐसे में इन दोनों का साथ में सेवन करने से पूरी बॉडी को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।

एनीमिया में फायदेमंद

    अगर आपको एनीमिया की समस्या है, तो एक गिलास दूध में एक टुकड़ा गुड़ डालकर पी सकती हैं। इससे बॉडी में हीमोग्लोबिन बढ़ाने में मदद मिलती है।

स्किन के अच्छा

    गुड़ और दूध में मौजूद गुण स्किन के लिए भी फायदेमंद साबित होते हैं। ऐसे में इनका एक साथ सेवन करने से स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

कब्ज से राहत

    अगर आप कब्ज की समस्या से परेशान हैं, तो दूध में गुड़ डालकर पी सकती हैं। इससे सुबह के समय अच्छी तरह पेट साफ हो जाता है और कब्ज की समस्या कम होती है।

    दूध में गुड़ डालकर पीना फायदेमंद साबित हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com