जून का महीना यानी भीषण गर्मी और उमस से भरा समय। इस मौसम में तापमान तेज़ होता है और पसीना भी ज्यादा आता है। ऐसे में हमें कपड़ों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए ताकि हम पूरे दिन आरामदायक और ठंडक भरा अनुभव पा सकें। अगर बात करूं कुर्ती की, तो यह महिलाओं के लिए एक स्टाइलिश और सुविधाजनक पहनावा है, लेकिन इसका फैब्रिक मौसम के अनुसार होना चाहिए ताकि आपके शरीर में ठंडक बना रहें और आप अपना पूरा दिन आराम से व्यतीत कर सकें। गर्मियों के मौसम में कुर्ती एक ऐसी आउट्फिट साबित हो सकती हैं जो आपको न केवल स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दिखा सकती हैं, बल्कि हल्की, आरामदायक और स्किन-फ्रेंडली भी होती है। चलिए आज जानते हैं जून के महीने में पहनने के लिए कौन-कौन से कुर्ती फैब्रिक सबसे बेहतर होते हैं। स्टाइल स्ट्रीट में आपको इसके बेहतरीन फैब्रिक के साथ-साथ खूबसूरत डिजाइन भी मिल सकते हैं, जिनको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं।
जून के मौसम लिए बेहतरीन फैब्रिक में कुछ खूबसूरत कुर्ती डिज़ाइन के बारे में बताएं।
जून का मौसम आ चुका है क्या आप भी अपने लिए खूबसूरत कुर्तियां लेने की सोच रही हैं? लेकिन समझ नहीं आ रहा है कैसी कुर्तियां इस मौसम में आराम के साथ-साथ स्टाइल भी दे सकती हैं? तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, यहां आपके लिए बेहतरीन फैब्रिक में डिजाइनर कुर्ती के विकल्प को लेकर आएं हैं जो आपकी खूबसूरती को निखारने में मदद कर सकती है। आपको बता दें, कुर्ती एक ऐसी ड्रेस है जो गर्मी में भी फैशन के साथ-साथ कंफर्ट दे सकती है। आप गर्मियों के मौसम में कॉटन ए-लाइन कुर्ती पहन सकती हैं, यह कुर्ती नीचे की ओर हल्के से फैली हुई होती है, जिससे हवा का संचार बना रहता है और आपको ठंडक मिलते रहेगा। आप इसे ऑफिस, कॉलेज या कैजुअल डे आउट के लिए उपयोग कर सकती हैं। इसके अलावा आजकल अंगरखा स्टाइल कुर्ती काफी Trend में है, मूल कॉटन से बनी इन कुर्तियों को आप त्योहार या हल्के पारिवारिक फंक्शन्स में पहन सकती हैं। आपको बता दें, रेयॉन स्ट्रेट फिट कुर्ती सिंपल और शालीन होती है, जिसे प्लाज़ो, पैंट या लेगिंग्स के साथ स्टाइल किया जा सकता है। साथ ही, रेयॉन कपड़ा मुलायम होता है और शरीर में ठंडक देता है। आप खादी की बनी हुई Short Kurti भी ट्राई कर सकती हैं, गर्मियों के लिए यह काफी सही विकल्प हो सकती है और आपको स्टाइल के साथ-साथ आराम भी दे सकती है।
Loading...
गर्मियों में कुर्ती के साथ पहनने के लिए बेस्ट बॉटम्स कौन-से हो सकते हैं?
गर्मी के लिए कुर्ती का चुनाव हो चुका है लेकिन इसके साथ क्या पहन सकते हैं, इसकी समस्या अभी भी बनी हुई है? यहां आज हमको कुर्तियों के साथ पहनने के लिए कुछ बेस्ट बॉटम्स वियर को लेकर आएं हैं जिनको आप अपनी कुर्ती के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में कुर्ती के साथ कौन-कौन सी बॉटम्स पहननी चाहिए, जो स्टाइल और आराम दोनों दे सकें;
- पलाज़ो पैंट- पलाज़ो हल्के और चौड़े पायों वाली पैंट होती है, जो गर्मी में पहनने के लिए बिल्कुल सही हो सकते हैं। यह हवा को अंदर आने देती है और कुर्ती के साथ बेहद स्टाइलिश लगती है। अनारकली, A-line या स्ट्रेट कुर्ती के साथ यह परफेक्ट मैच कर सकती है।
- कॉटन स्ट्रेट पैंट - कॉटन की बनी स्ट्रेट फिट पैंट्स गर्मियों में आरामदायक होती हैं और ऑफिस या कॉलेज के लिए एक क्लासी लुक दे सकती है। ये कुर्ती के साथ एक सिंपल और स्मार्ट लुक बनाती है।
- शरारा और गरारा - अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल और फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो हल्के कपड़े वाले शरारा या गरारा कुर्ती के साथ बहुत खूबसूरत लग सकते हैं। ये भी June में पहनने के लिए अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं।
- स्किन-फ्रेंडली लेगिंग्स - हालांकि गर्मियों में बहुत टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए, लेकिन अगर आप लेगिंग्स पहनती हैं तो सॉफ्ट कॉटन की सांस लेने योग्य फैब्रिक से बने लेगिंग्स चुन सकती हैं, जो स्किन को परेशान नहीं करेंगे।
- धोती पैंट या पटियाला सलवार- धोती पैंट या पटियाला सलवार भी कुर्ती के साथ बहुत अच्छे लग सकते हैं, खासकर छोटे कद की महिलाओं पर। यह पारंपरिक भी है और आरामदायक भी।
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...