जब बात आती है, फैशन की दुनिया की और इसमें आने वाली ट्रेंड की, तो वह खासतौर पर महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो जाता है। ऐसा ही एक नाम है आलिया कट सूट का। यह डिज़ाइन बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की ड्रेसिंग स्टाइल से प्रेरित है, जिसने पारंपरिक सूट को एक नया और ट्रेंडी रूप दिया है। आलिया कट सूट न केवल देखने में स्टाइलिश होते हैं, बल्कि पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं। इन सूट्स की सबसे खास बात यह है कि ये पारंपरिक भारतीय आउट्फिट की खूबसूरती को मॉडर्न टच के साथ प्रस्तुत करते हैं। चाहे शादी-पार्टी हो या कॉलेज और ऑफिस का दिन, आलिया कट सूट हर मौके के लिए उपयुक्त विकल्प बनते जा रहे हैं। यह सूट डिज़ाइन हर उम्र की महिलाओं के लिए आकर्षक है और आजकल के फैशन में खुद को अपडेट रखने वाली हर महिला की पसंद बन चुका है। आपको यहां आलिया कट सूट के ट्रेंडी डिजाइन के विकल्प मिल जाएंगे जिसको आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती है और अपने स्टाइल स्ट्रीट में इसे शामिल करके शोभा भी बढ़ा सकती हैं।
आलिया कट सूट की क्या खासियत है?
हर उम्र की महिलाओं के लिए खूबसूरत और ट्रेंडी आउट्फिट क जब नाम आता है तो हम आलिया कट सूट का नाम जरूरत सुन सकते हैं। आलिया कट सूट एक ऐसा स्टाइलिश सूट होता है जिसमें कुर्ती के फ्रंट और बैक में फ्लो और कर्वी कट होते हैं। यह लुक काफी मॉडर्न दिखाई देता है, लेकिन इसमें पारंपरिक एलिगेंस भी बरकरार रहता है। इस तरह की कुर्ती को ज्यादातर पैंट, पलाज़ो या शरारा के साथ पहना जाता है। आपको बता दें, यह सूट बॉडी को स्लिम और ऊँचा दिखाने में मदद करता है। साथ ही, ये आपको कॉटन, जॉर्जेट, रेशमी और नेट जैसे अलग-अलग फैब्रिक में मिल सकते हैं। इसे कॉलेज, ऑफिस या शादी जैसे फंक्शन्स में आराम के साथ पहना जा सकता है। इसके कुछ डिज़ाइन्स में आगे छोटा और पीछे लंबा कट होता है जो ट्रेंडी लुक देता है। साथ ही, इन्हें और भी आकर्षक बनाने के लिए गोटा, जरदोजी, चिकनकारी या मिरर वर्क से सजाया जाता है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
Loading...
आलिया कट सूट को कब और कैसे पहन सकते हैं?
कोई भी आउट्फिट हो, बिना सही तरीके से स्टाइल किये यह बढ़िया नहीं दिखता है। बात करें आलिया कट सूट की तो आलिया कट सूट एक ऐसा आउटफिट है जिसे आप अपने मूड और मौके के अनुसार ढाल सकती हैं। यह न सिर्फ फैशनेबल है, बल्कि हर महिला के आत्मविश्वास को भी निखारता है। लेकिन यह जानना जरूरी है कि इस सूट को कब और कैसे पहनना चाहिए ताकि आप हर मौके पर शानदार दिखें। आपको बता दें, दीवाली, रक्षाबंधन, करवा चौथ जैसे त्योहारों पर भारी वर्क वाले आलिया कट सूट पहन सकती हैं । सिल्क, नेट या जॉर्जेट फैब्रिक में बना सूट आपको पारंपरिक और ग्लैमरस लुक दे सकता है। वहीं अगर आप किसी की शादी या रिसेप्शन में जा रही हैं, तो गोटा-पट्टी, मिरर वर्क या जरदोजी से सजे आलिया कट सूट का चयन कर सकती हैं। इसके साथ हैवी ज्वेलरी और स्टाइलिश हील्स आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है। अगर कॉलेज या ऑफिस जाने के लिए सूट देख रही हैं तो सिंपल प्रिंटेड या कॉटन वाले डिजाइन आपको मिल जाएंगे। वहीं कैजुअल आउटिंग या डे आउट के लिए फ्लोरल प्रिंट या हल्के फेब्रिक में बने सूट्स को, बेल्ली या फ्लैट चप्पल पहनकर कूल और कंफर्टेबल लुक पाया जा सकता है।
कैसे स्टाइल करें आलिया कट सूट?
- बॉटम्स का सही चुनाव करें - आलिया कट कुर्ती को आप पलाज़ो, शरारा, स्ट्रेट पैंट या यहां तक कि जीन्स के साथ भी पेयर कर सकती हैं। हर बॉटम के साथ यह अलग अंदाज में नज़र आता है।
- ज्वेलरी से लुक को निखारें- शादी और त्योहारों के लिए झुमके, चूड़ियाँ और मांग टीका जैसे पारंपरिक गहनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं ऑफिस या कैजुअल लुक के लिए स्टड्स और हल्की चेन के साथ शानदार वाच काफी है।
- फुटवेयर का सही चुनाव- हील्स, wedges या मोजड़ी, सभी इस सूट पर अच्छे लगते हैं। मौके के अनुसार फुटवेयर चुन सकती हैं।
- दुपट्टा स्टाइल - अगर ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टा जरूर लें, यह आपको आकर्षक दिखाने में मदद कर सकता है। वहीं कैजुअल लुक के लिए दुपट्टा छोड़ा जा सकता है।
-
इन्हें भी पढ़ें -
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...