Summer में किस तरह के Jumpsuits हो सकते हैं अच्छे विकल्प? जानें यहां

ट्रेंडी और आकर्षक लुक में आने वाले जंपसूट को ऑफिस से लेकर पार्टी, दोस्तों के साथ घूमने या डेट पर जा सकती हैं पहनकर। साथ ही इनमें काफी सारे शार्ट और लॉन्ग लेंथ वाले विकल्प आते हैं, जिनको आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

Summer के लिए Jumpsuit
Summer के लिए Jumpsuit

गर्मियों के लिए ड्रेस की तलाश में हैं, तो जंपसूट एक शानदार विकल्प हो सकता है। ये कई तरह के डिजाइनों और रंगों में उपलब्ध हो जाते हैं, जो आपके लिए एक आरामदायक और स्टाइलिश लुक देने का काम करेंगे। जंपसूट कई तरह के साइज में भी आते हैं, जैसे शॉर्ट और लॉन्ग, ताकि आप अपनी पसंद और आराम के अनुसार किसी को भी चुन सकें। गर्मियों में पहनने के लिए, जंपसूट विभिन्न फैब्रिक में उपलब्ध होते हैं, जो आपको गर्मी से राहत देने के साथ-साथ आकर्षक लुक भी दे सकते हैं। जंपसूट में एम्ब्रॉयडरी, आकर्षक प्रिंट, या स्टोन वर्क भी मिल जाता है, जिससे ये पार्टी, डेट, ऑफिस, या कॉलेज के लिए भी उपयुक्त हो सकते हैं। ऐसी ही और भी कई सारी फैशन से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप स्टाइल स्ट्रीट से मदद ले सकती हैं। 

जंपसूट में कितने तरह के स्टाइल आते हैं?

जंपसूट एक वन-पीस ड्रेस है जिसमें ऊपरी और निचला हिस्सा जुड़ा होता है। ये स्लीवलेस, शॉर्ट और लॉन्ग जैसे कई डिज़ाइन में उपलब्ध होते हैं, जिन्हें आप अलग-अलग मौकों और मौसम के हिसाब से चुन सकती हैं। स्लीवलेस जंपसूट गर्मियों में पहनने के लिए अच्छे होते हैं, जबकि फुल स्लीव वाले जंपसूट धूप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।

  • स्लीवलेस जंपसूट: स्लीवलेस जंपसूट में लॉन्ग और शॉर्ट दोनों विकल्प मौजूद होते हैं, जो गर्मियों में आरामदायक और आकर्षक लुक देने का काम कर सकते हैं। 
  • नेक डिजाइन: स्लीवलेस और पूरी बाजू वाले दोनों प्रकार के जंपसूट में विभिन्न नेक डिजाइन जैसे हॉल्टर, वी और गोल कई तरह विकल्प होते हैं। 
  • बैक क्लोजर: जंपसूट में पीछे की ओर चेन या बटन दिया होता है, जिससे उसे पहनना आसान हो जाता है।
  • पैटर्न और रंग: जंपसूट में सिंपल, सॉलिड, और प्रिंट पैटर्न देखने को मिल जाते हैं। 

किस तरह के फैब्रिक से जंपसूट को बनाया जाता है? 

जंपसूट को कई तरह के फैब्रिक के साथ बनाया जाता है, जिसको आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकती हैं। 

  • रेयान फैब्रिक: इस फैब्रिक के साथ बने जंपसूट पहनने में काफी आरामदायक माने जाते हैं।
  • कॉटन फैब्रिक: Cotton फैब्रिक को गर्मियों में काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि कॉटन फैब्रिक से बने जंपसूट पहनने में आरामदायक और त्वचा पर मुलायम रहते हैं। 
  • पॉलिएस्टर फैब्रिक: इस कपड़े से बने जंपसूट काफी हल्के होते हैं। वहीं, पॉलिएस्टर फैब्रिक जल्दी सूख भी जाता है। 
  • लिनन फैब्रिक: यह फैब्रिक हवादार होता है, जिसकी वजह से इससे बना जंपसूट पहनने में काफी आरामदायक हो सकता है।

Top Five Products

  • OM SAI LATEST CREATION Women's Regular Knee Length Short Jumpsuit

    यह शॉर्ट जंपसूट रेयान फैब्रिक के साथ बनाया गया है, जो पहनने में काफी आरामदायक लग सकता है। यह मिनी जंपसूट गर्मियों के हिसाब से काफी बढ़िया विकल्प हो सकता है। वहीं, यह आकर्षक जंपसूट स्लीवलेस स्टाइल में मिल रहा है। इसके साथ ही यह जंपसूट फ्लोरल पैटर्न में आता है, जो इसको देखने में काफी बढ़िया बनाता है। इस जंपसूट को केवल गर्म पानी में हाथ से धोने की सलाह दी जाती है, ताकि इसका फैब्रिक या कलर खराब न हो। सॉलिड पैटर्न में आने वाला यह छोटी लंबाई का जंपसूट स्लिम फिट में मिल रहा है। यह हॉल्टर नेक डिजाइन में मिल रहा है, जिसकी वजह से इसको आसानी से पहना जा सकता है। इस जंपसूट में काफी सारे डिजाइन दिए गए हैं, जिसमें से आप किसी को भी अपने लिए चुन सकती हैं।

    01
  • Miss Chase Women's Green Solid Wrap Jumpsuit

    ग्रीन कलर में आने वाला यह जंपसूट पूरी लंबाई के साथ मिल रहा है, जिसको ऑफिस से लेकर कॉलेज, डेट, पार्टी या घूमने जाने तक के लिए आप पहन सकती हैं। इस जंपसूट में आपको काफी सारे साइज विकल्प देखने को मिल रहे हैं, जिसमें से आप किसी को भी अपने लिए चुन सकती हैं। रेगुलर फिट वाला यह जंपसूट स्लीवलेस स्टाइल में मिल रहा है, जो इसको काफी आकर्षक बनाता है। ग्रीन के अलावा इसमें वाइन और ऑफ वाइट कलर का ऑप्शन देखने को मिल रहा है, जिसमें से किसी को भी आप अपने लिए चुन सकती हैं। यह ज़िपर क्लोजर टाइप में मिल रहा है, जिसकी वजह से इसको पहनने में आसानी रहेगी। 

    02
  • Slique Apparels Women's Beige Animal Print Mini Jumpsuit

    इस जंपसूट पर बहुत ही प्यारा एनिमल प्रिंट देखने को मिल रहा है, जो इसको आकर्षक बनाता है। बेज कलर में आने वाला यह मिनी जंपसूट पूरी बाजू के साथ आता है, जो इसको काफी खबसूरत बनाने का काम करता है। यह जंपसूट रेगुलर फिट टाइप में मिल रहा है। पॉलिएस्टर मटेरियल में आने की जगह से यह Jumpsuit पहनने पर आपको काफी आरामदायक लग सकता है। इस शॉर्ट जंपसूट में S से लेकर XL तक का साइज देखने को मिल जाता है, जिसमें से आप किसी को भी अपने लिए चुन सकती हैं। इस जंपसूट पर स्नीकर्स और हील्स काफी अच्छा लुक दे सकते हैं।

    03
  • Miss Chase Women's Halter Neck Sleeveless Solid Wide Leg Jumpsuit

    सॉलिड पैटर्न में आने वाला यह जंपसूट फुल लंबाई के साथ मिल रहा है। पॉलिएस्टर फैब्रिक से बने इस जंपसूट को गर्मियों में आराम से पहना जा सकता है। फुल लंबाई वाले इस जंपसूट को ऑफिस पार्टी, घूमने जाने, रोजाना या कॉलेज में भी पहनकर जा सकती हैं। यह हॉल्टर नेक और स्लीवलेस डिजाइन के साथ आता है, जो इसको काफी आकर्षक बनाने का काम करता है। चौड़ी पैंट डिजाइन में आने वाला यह जंपसूट पहनने में काफी आरामदायक लग सकता है। इस जंपसूट पर सितारों का काम किया गया है। वाइन के अलावा इस जंपसूट में काला, हरा और गुलाबी रंग भी देखने को मिल रहा है, जिसमें से किसी को भी आप अपने साइज और पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं।

    04
  • Hainah Women's Poly Crepe A-Line Printed Mini Jumpsuit

    पॉलिएस्टर ब्लेंड फैब्रिक में आने वाला यह जंपसूट गर्मियों के हिसाब से काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। इस जंपसूट पर प्रिंट वर्क किया गया है, जो इसको बेहद खूबसूरत बनाने का काम करता है। यह जंपसूट मिनी साइज में मिल रहा है, जिसको आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी या घूमने जाने के समय आराम से पहन सकती हैं। ए-लाइन स्टाइल वाला यह मिनी जंपसूट जिप टाइप में मिल रहा है, जिसकी वजह से इसको पहनना आसान हो सकता है। इस शॉर्ट जंपसूट में काले के अलावा पीच, नीला, पीला और पिंक रंग का विकल्प मिल दिया गया है। साइज के लिए भी आपको इसमें काफी सारे विकल्प मिल जायेगा, जिसमें से आप किसी को भी अपने साइज के हिसाब से चुन सकती हैं।

    05

जंपसूट को कहां-कहां पहना जा सकता है?  

ऑफिस से लेकर कॉलेज तक या फिर बाहर जाकर दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए आप जंपसूट पहन सकती हैं। इस ड्रेस में कई ऑप्शन (कलर, पैटर्न, साइज, लेंथ आदि) दिए जाते हैं, जिनमें से आप किसी को भी अपनी जरूरत और जगह के हिसाब से चुन सकती हैं। आप ऑफिस के हिसाब से फुल साइज जंपसूट पहन सकती हैं, यह आपकी मर्जी है कि वह स्लीवलेस हो या फुल स्लीव्स वाला। वहीं, कॉलेज और बाहर जाते समय आप शॉर्ट और लॉन्ग दोनों तरह के जंपसूट पहन सकती हैं। अगर आपको पार्टी में जाने या दोस्तों के साथ बाहर जाते समय जंपसूट की जरूरत है, तो आप शॉर्ट लेंथ में आने वाले ऑफ शोल्डर, बैकलेस और स्लीवलेस में से किसी को पहन सकती हैं। वहीं, अगर आपको Summer में बेहतरीन लुक चाहिए तो फ्लोरल पैटर्न वाले जंप सूट बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। वहीं, अगर आपको एक साधारण और क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो सॉलिड या स्ट्राइप पैटर्न को चुन सकती हैं। 

इन्हें भी पढ़ें:

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • क्या गर्मियों में जंपसूट पहना जा सकता है?
    +
    हां, गर्मियों के हिसाब से जंपसूट बढ़िया विकल्प माना जा सकता है। जंपसूट में कई तरह के डिजाइन और फैब्रिक के विकल्प में आते हैं, जिसकी वजह से इनको गर्मियों में ऑफिस से लेकर कॉलेज तक में पहना जा सकता है।
  • जंपसूट को कैसे पहना जाता है?
    +
    जंपसूट को पैरों से पहना जाता है क्योंकि ये पैंट और टॉप के जॉइंट के साथ बना होता है। वहीं, इनमें चेन या बटन दिए गए होते हैं, जिसकी वजह से इन्हें पहनना आसान हो जाता है।
  • जंपसूट को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
    +
    आप शार्ट जंपसूट को जूतों या फ्लैट्स के साथ पहन सकती हैं, जो आपको प्यारा लुक देने में मदद करेगा। वहीं, अगर आपका जंपसूट लॉन्ग है, तो आप उसपर हील्स पहन सकती हैं। इसके साथ ही आप अपने बालों को खुला या पोनीटेल बना कर भी रख सकती हैं।
  • जंपसूट को किस फैब्रिक के साथ बनाया जाता है?
    +
    जंपसूट को कई तरह जैसे Cotton, मिक्स कॉटन, जॉर्जेट और पॉलिएस्टर आदि फैब्रिक के साथ बनाया जाता है, जिसकी वजह से इनको गर्मियों या फिर अन्य मौसम में भी पहना जा सकता है।