फॉर्मल शूज ब्रांड्स: ऑफिस में मीटिंग है और उसके लिए आपने फॉर्मल गेट-अप तो ले लिया है लेकिन बात बढ़िया स्टाइल वाले जूते पर आकर रूक गई है। एक स्टाइलिश फुटवियर हमारे पूरे लुक को बदलकर रख सकता है। शूज अगर कंफर्टेबल भी हो तो उसे कैरी करने में और ज्यादा मजा आता है। बात करें ब्रांड की तो फॉर्मल शूज की रेंज कुछ नामी कंपनी आती हैं जैसे रेड टेप, बाटा, रेड चीफ, मोची आदि। ये सभी फॉर्मल शूज की बड़ी ब्रांड हैं और इनकी खासियत है कि ये इन जूतों को किफायती के साथ प्रीमियम रेंज में भी उपलब्ध कराते हैं। चाहें फॉर्मल जूते काले रंग के हो या ब्राउन, चाहें लेस के साथ चाहिए या बिना लेस, आपको एक बड़े कलेक्शन में कुछ बेहतरीन फॉर्मल शूज के विकल्प मिल जाएंगे। ऐसे में हम अपने ग्राहकों के लिए स्टाइल स्ट्रीट टॉप 10 कंपनी के शूज के झन्नाटेदार ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें सिर्फ ऑफिस में ही नहीं बल्कि शादी में जाने के लिए भी पहनना जा सकता है।
Bata, Metro, Mochi से लेकर और ऐसी कौन-सी ब्रांड हैं जो फॉर्मल शूज के बढ़िया ऑप्शन पेश करती हैं वो भी बजट फ्रेंडली रेंज में, इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल जाएगा। स्टाइल और कंफर्ट के बैलेंस को मेनटेंन करने वाले इन शूज में ब्लैक, ब्राउन के साथ और डार्क कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं। ये ज्यादातर लेस-अप और पुल ऑन क्लोजर के साथ आते हैं। जो इन्हें पहनने के लिए एक आसान चॉइस बनाते हैं।
फॉर्मल और नॉन-फॉर्मल शूज में क्या होता है अंतर?
मार्केट में इतने सारे फुटवियर टाइप मिलते हैं की अकसर ही लोगों को इस बात का कंफ्यूजन हो जाता है कि एक फॉर्मल और नॉन-फार्मल शूज में अंतर कैसे करें? बता दें फॉर्मल शूज में फीते पतले होते हैं और वैक्सड कॉटन के मटेरियल के साथ तैयार किए जाते हैं। इसके साथ ही आदमियों के लिए फॉर्मल शूज में लेदर, फॉक्स और विगन लेदर का मटेरियल देखने को मिलता है। जहां नॉन-फॉर्मल शूज में आपको कई तरह के ब्राइट कलर और फंकी लुक देखने को मिल जाएगा तो वहीं एक फॉर्मल जूता डार्क रंग जैसे की ब्लैक, ब्राउन के शेड आदि में पेश किए जाते हैं। फॉर्मल शूज का डिजाइन स्लीक और कॉम्पैक्ट होता है। इनमें शार्प लाइन और क्लीन एज मिलती है। जहां नॉन-फॉर्मल शूज या कैजुअल शूज का सोल रबर का होता है, तो वहीं ज्यादातर फॉर्मल शूज में लेदर का सोल मटेरियल मिलता है। फॉर्मल शूज में अलग से हील सोल मिलता है।