अगर आप हर बार की तरह इस बार भी आप गणेश गणेश चतुर्थी पर साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन दो अलग-अलग राज्य की मशहूर साड़ी, पैठानी और कांजीवरम के बीच डिसाइड नहीं कर पा रही हैं कि कौन सी साड़ी ज्यादा सही रहेगी? तो यहां आपकी कंफ्यूजन दूर हो सकती है। साथ ही पैठानी और कांजीवरम साड़ी के कुछ विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे। वैसे तो दोनों ही साड़ियां रेशम से से बनाई जाती हैंं, लेकिन महाराष्ट्र और दक्षिण भारत की मशहूर इन साड़ियों की बनावट एक दूसरे से थोड़ी अलग होती है। ऐसे में चलिए जानते हैं इन दोनों में से कौन सी साड़ी Ganesh Chaturthi 2025 के खास मौके पर पहनने के लिए सही हो सकती है।
- पैठनी साड़ी- पैठानी साड़ी की बात करें तो यह महाराष्ट्र की एक पारंपरिक साड़ी है। साड़ी को पहन कर प्रॉपर एथनिक लुक मिलता है। यही वजह है कि महाराष्ट्र की महिलाएं गणेश चतुर्थी, गुड़ी पड़वा, तीज-त्योहार या फिर शादी-विवाह जैसे शुभ अवसर पर पैठानी साड़ी को ही पहना पसंद करती हैं। गणेश चतुर्थी की धूम ज्यादातर महाराष्ट्र में ही देखने को मिलती है। ऐसे में आप चाहें तो इस खास साड़ी को गणेश चतुर्थी के मौके पर पहन सकती हैं।
- कांजीवरम साड़ी- साउथ इंडिया की मशहूर कांजीवरम साड़ी को खास सिल्क से बनाया जाता है। ये साड़ियां अपनी चमक और बनावट के लिए जानी जाती हैं। ये साड़ियां खासतौर पर पूजा पाठ या सांस्कृतिक समारोह पर प्यारा सा लुक देती हैं और। इन्हें किसी भी मौके पर पहना जा सकता है। ऐसे में आप चाहें तो इस बार गणेश चतुर्थी के मौके पर कांजीवरम साड़ी साड़ी को पहन सकती हैं।
स्टाइल स्ट्रीट पर जाकर आप ऐसी ही फैशन से जुड़ी नई-नई जानकारी ले सकती हैं।