मां अम्बे की पूजा, आरती, प्रसाद और व्रत के अलावा नवरात्रि एक और चीज के लिए मशहूर है, जो कि है गरबा। भई! मुझे तो गरबा बहुत पसंद है। जैसे-जैसे नवरात्रि का समय नजदीक आता है, मैं वैसे ही गरबा को लेकर उत्साहित होने लगती हूं। इसके लिए ना सिर्फ मैं अलग-अलग जगह होने वाले कार्यक्रमों की लिस्ट बनाना तैयार कर देती हूं, बल्कि अपने लिए सुंदर कपड़े ढ़ूंढना भी शुरू कर देती हूं। Shardiya Navratri 2025 भी जल्द शुरू होने वाले हैं, और फिर भक्ति और पूजा के साथ ही धमाल मचेगा गरबा का। ऐसे में बिना ज्यादा समय गंवाए, मैंने तो अभी से अपने लिए गरबा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसे लेकर मैंने अपने लिए कुछ सुंदर और पारंपरिक पोशाकें अमेजन से ढूंढ़ निकाली हैं, जिन्हें मैं इसबार की गरबा नाइट में पहनने वाली हूं। अगर आपको भी मेरी तरह की गरबा से प्यार है और आप कार्यक्रम में सुंदर व आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो यहां पर मेरे द्वारा पसंद किए गए कुछ विकल्प देख सकती हैं। ये आपको इसबार के गरबा कार्यक्रम में पारंपरिक के साथ ही आधुनिक और स्टाइलिश भी दिखा सकती हैं।
फैशन से जुड़ी अन्य जानकारी आपको स्टाइल स्ट्रीट पर मिल सकती है।