Shardiya Navratri 2025: 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि के त्योहार को लेकर हम सभी उत्साहित हैं। मां अम्बे की पूजा-अर्चना से लेकर सुंदर तरीके से तैयार होना, गरबा खेलना इन सभी का इंतजार हमें रहता है। ऐसे में अगर इस बार आप कुछ अलग और सुंदर पहनना चाहती हैं, तो मोर जैसे हरे रंग वाली साड़ियां एक शानदार पसंद साबित हो सकती हैं। जी हां, ये साड़ियां उन सभी महिलाओं के लिए अच्छी हो सकती हैं, जो हर साल वही पुराने और बोरिंग रंग वाली साड़ी पहनकर थक चुकी है। इस बार कुछ हटके पहनने की चाह को आप इन साड़ियों के साथ पूरा कर सकती हैं। वहीं, यह रंग पूजा-पाठ के लिहाज से भी शुभ रहने वाला है और साथ ही आपको बेहद खूबसूरत भी दिखा सकता है। पिकॉक ग्रीन एक ऐसा रंग है, जिसे कई तरह के गहनों और एक्सेसरीज के साथ भी स्टाइल किया जा सकता है। तो चलिए फटाफट से इनके कुछ बेहतरीन विकल्पों पर एक नजर डाल लेते हैं-
स्टाइल स्ट्रीट में हम आपके लिए ऐसी ही फैशन से जुड़ी जानकारी लाते रहते हैं, जिन्हें आप देख सकती हैं।