सूट हो या फिर लहंगा, या फिर किसी भी प्रकार का एथनिक वियर, दुपट्टे के बिना लुक अधूरा सा लगता है। दुपट्टा किसी भी एथनिक वियर का एक ज़रूरी हिस्सा होता है, जो उस ड्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इसके अलावा, आप इस दुपट्टे को अलग-अलग तरह से ले कर सकती हैं, जो आपको फैशनेबल दिखाता है। ऐसे में, अगर आप भी अपने Ethnic Wear के लिए बेहतरीन दुपट्टा लेने के बारे में सोच रही हैं, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किस प्रकार के दुपट्टे लहंगे, साड़ी और सूट के लिए अच्छे हो सकते हैं, तो यहां पर कुछ बेहतरीन विकल्प दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने स्टाइल वॉल्ट का हिस्सा बना सकती हैं। बता दें कि ये सभी दुपट्टे अलग-अलग फैब्रिक से बने हैं, साथ ही इन पर अलग-अलग कढ़ाई की गई है, जो काफी आकर्षक लगते है। इनमें से कुछ दुपट्टों को आप रोजाना से लेकर ऑफिस आने-जाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा, कुछ दुपट्टों को आप शादी, फंक्शन या फिर किसी खास अवसर पर पहन सकती हैं, जो आपको आकर्षक दिखने में मदद कर सकते है।
एथनिक वियर के लिए किस प्रकार के दुपट्टे अच्छे होते हैं?
- प्रिंटेड दुपट्टे - महिलाएं एथनिक वियर के साथ अलग-अलग प्रकार के दुपट्टे पहनती हैं। वहीं, अगर प्रिंटेड दुपट्टा की बात करें तो यह दुपट्टा एथनिक वियर के साथ काफी बेहतरीन लग सकता है। इसमें आपको अलग-अलग प्रकार के प्रिंट, जैसे कि फ्लोरल और एनिमल मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपने कपड़ों के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
- एम्ब्रॉइडर्ड दुपट्टे - इस प्रकार के दुपट्टे एथनिक वियर को शाही दिखाने में मदद कर सकते हैं। बता दें कि एंब्रॉयडरी वाले दुपट्टे थोड़े भारी होते हैं, साथ ही इनमें अलग-अलग धागों से डिजाइन किया गया होता है, जो आपके एथनिक वियर में जान डालने का काम कर सकते हैं।
- प्लेन दुपट्टे - अगर आप अपने एथनिक वियर के साथ सिंपल दिखना चाहती हैं, तो प्लेन दुपट्टा बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें आपको अलग-अलग मटेरियल जैसे कि कॉटन, सिल्क, शिफॉन, जॉर्जेट से बने विकल्प मिल सकते हैं।
- नेट दुपट्टे - इससे बने दुपट्टे काफी हल्के और मुलायम होते हैं। इसके अलावा, इन पर अलग-अलग प्रकार के मिरर वर्क और स्टोन वर्क देखने को मिलते हैं, जो इन दुपट्टे को और भी शानदार बनाते हैं। इस प्रकार के Dupatta For Women एथनिक वियर के साथ पहना जा सकता है, जो काफी सुंदर दिखेगा।