स्ट्रेट स्टाइल और सामान्य डिजाइन वाले सलवार सूट से बोर हो चुकी हैं, तो अप बारी है अफगानी सलवार सूट को ट्राय करने की। अफगानी सलवार सूट का ट्रेंड एकबार फिर से देखने को मिल रहा है। बॉलीवुड हीरोइन्स से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर्स तक के बीच भी Afghani Salwar Suit का क्रेज काफी ज्यादा देखा जा सकता है। ऐसे में अगर आपको किसी पार्टी, त्योहार या फिर रेगुलर लुक के लिए किसी ट्रेंडी आउटफिट की तलाश है, तो आप अफगानी स्टाइल वाले सलवार सूट को ट्राय कर सकती हैं। इस तरह के सलवार सूट आपको भीड़ से अलग दिखा सकते हैं और साथ ही एक शानदार लुक भी दे सकते हैं।
सामान्य सलवार-सूट के मुकाबले अफगानी सलवार सूट ज्यादा आकर्षक लगता है, जिस कारण से इन्हें आप ट्रेडिशनल लुक को अलग बनाने के लिए भी पहन सकती हैं। इसमें हल्के प्रिंट वर्क वाले सेट से लेकर हैवी एंब्राइडरी वर्क तक के साथ आने वाले अफगानी सलवार सूट मिल जाते हैं। वहीं इनमें अलग-अलग कलर, डिजाइन और साइज का विकल्प भी आपको आसानी से मिल सकता है। एक ट्रेंडी और स्टाइलिश Suit For Women के लिए अफगानी सलवार सूट वॉर्डरोब में शामिल किया जा सकता है, जिसमें इसके साथ अलग-अलग स्टाइलिंग ऑप्शन भी ट्राय कर सकती हैं।
अफगानी सलवार सूट को इस तरह से करें स्टाइल
अफगानी सलवार सूट को सिंपल तरीके से स्टाइल करने के लिए आप स्टेटमेंट ईयररिंग्स, फ्लैट्स या फिर हील्स को इसके साथ पेयर कर सकती हैं। वहीं अगर आप अपने लुक को थोड़ा बोल्ड बनाना चाहती हैं, तो फिर एंब्राइडरी वर्क वाले Afghani Suit Salwar के साथ हैवी ज्वैलरी और मेकअप ट्राय किया जा सकता है। अफगानी सलवार सूट के साथ ट्रेडिशनल चोटी, खुले बाल या फिर बन जैसी हेयरस्टाइल्स काफी अच्छी लगती हैं। अफगानी सलवार सूट के लिए रेशम, जॉर्जेट या फिर कॉटन फैब्रिक का चुनाव करना सही रहता है, वहीं अट्रैक्टिव लुक के लिए आप लेस, मिरर वर्क और एंब्राइडरी वर्क वाले सूट सेट को स्टाइल वॉल्ट में शामिल कर सकती हैं।