दिवाली का त्योहार खत्म होते ही कुछ ही दिनों में लोक आस्था का माहपर्व छठ शुरू हो जाएगा। 2025 में 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक Chhath Puja मनाई जाएगी। ऐसे में महिलाएं व लड़कियां तरह-तरह के परिधान पहनकर तैयार होती हैं। छठ पूजा के लिए लाल रंग शुभ माना जाता है क्योंकि यह पवित्रता, शक्ति, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है। हिंदू संस्कृति में यह एक शक्तिशाली रंग है और माना जाता है कि इस त्यौहार के दौरान इसे पहनने से आशीर्वाद मिलता है, खासकर प्रजनन क्षमता और वैवाहिक सुख के लिए। ऐसे में जो महिलाएं व्रत नहीं रख रहीं या कुवारी लड़कियां इस दिन Red Suit पहन सकती हैं। इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ इस तरह के सूट के विकल्प जो छठ पूजा पर पहनने के लिए काफी अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं। इन्हें आप खरना, नहाय खाय, सुबह या शाम के अर्घ के लिए पहन सकती हैं।
ऐसे ही फैशन संबंधित अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी स्टाइल स्ट्रीट पर