अक्सर ऑफिस जाने वाली महिलाएं को हर दिन यह चिंता सताती रहती है, कि वो आज क्या पहन कर जाएं? वहीं, जब मौसम गर्मी का हो, तो यह चिंता और भी बढ़ जाती है। गर्मियों में ऑफिस में घंटों बिताने के लिहाज से हमें स्टाइलिश के साथ ही कुछ आरामदायक भी पहनना पड़ता है। ऐसे में आप इसबार ऑफिस पहन जाने के लिए प्लाजो को आजमा सकती हैं। हालांकी, अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है, कि ऑफस में प्लाजो को किस तरह से स्टाइल किया जा सकता है? तो आज आपको इसी से जुड़ी जानकारी पढ़ने को मिलेगी। प्लाजो एक ऐसा बॉटम है, जो ढ़ीला और आरामदायक रहता है। इसी कारण से इसे गर्मियों में पहनने के लिए काफी बढ़िया माना जाता है। इसके साथ ही ऑफिस में यह आपको एक स्टाइलिश फॉर्मल लुक भी दे सकता है। आज स्टाइल स्ट्रीट में प्लाजो को स्टाइल करने से लेकर किस प्रकार से ऑफिस के लिए एक सही प्लाजो का चुनाव करना चाहिए, इसकी जानकारी देखी जा सकती है।
ऑफिस के लिए इस तरह स्टाइल करें प्लाजो
ऑफिस में प्लाजो पहनते वक्त आपको अपने आराम और स्टाइल दोनों का ध्यान रखना चाहिए। वहीं, ऑफिस के लिए कैजुअल या फिर फॉर्मल दोनों तरह से प्लाजो को स्टाइल किया जा सकता है। हालांकी, इसके लिए आपको टॉप से लेकर फुटवियर और एक्सेसरीज पर खास गौर करना चाहिए-
- टॉप- ऑफिस में प्लाजो के साथ आप अलग-अलग तरह के टॉप पेयर कर सकती हैं। अगर आपको एक कैजुअल लुक चाहिए, तो इसके साथ क्रॉप टॉप या फिर साधारण टॉप पहन सकती हैं। वहीं, फॉर्मल लुक के लिए प्लाजो के साथ शर्ट या फिर लंबा कुर्ता पहना जा सकता है। इसके अलावा, एक सेमी फॉर्मल या थोड़ा ट्रेंडी लुक के लिए आप प्लाजो के साथ शॉर्ट कुर्ती भी पेयर कर सकती हैं।
- फुटवियर- प्लाजो के साथ ऑफिस में आप अपने कंफर्ट के अनुसार किसी भी तरह की फुटवियर पहन सकती हैं। आरामदायक एहसास के लिए Women's Palazzo के साथ फ्लैट्स और जूतियां पहनी जा सकती हैं। अगर आप एक आकर्षक लुक चाहती हैं, तो फिर इसके साथ हील्स भी अच्छी लग सकती हैं। वहीं, प्लाजो के साथ मोजड़ी और कोल्हापुरी चप्पलें भी ऑफिस में आपको एक शानदार लुक दे सकती हैं।
- एक्सेसरीज- प्लाजो के साथ पहने जाने वाली एक्सेसरीज की बात करें, तो आप ऑफिस में इसके साथ कानों में स्टड और एनालॉग घड़ी पहन सकती हैं। वहीं, थोड़ा फंकी लुक के लिए आप हाथों में ब्रेसलेट और कानों में बालियां पहनने के साथ ही नोज़पिन भी पहन सकती हैं। अगर आपको एक साधारण लुक चाहिए, तो आप सिर्फ एनालॉग घड़ी को पेयर करके अपना लुक पूरा कर सकती हैं।