आज के समय में फैशन की दुनिया में हर दिन नए ट्रेंड्स आते हैं, लेकिन साड़ी का क्रेज कभी कम नहीं होता। खासकर जब बात हो पेस्टल रंग की डिज़ाइनर साड़ी की, तो यह पारंपरिक कपड़े को एक आधुनिक और आकर्षक लुक देती है। पेस्टल रंग में डिज़ाइनर साड़ी आज कल महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही है, क्योंकि यह स्टाइलिश होने के साथ-साथ साड़ी के माध्यम से हमें हमारी परंपराओं से जोड़े रखती है। अब चाहे शादी-ब्याह हो या कोई पार्टी, यह साड़ी हर मौके को खास बना सकती है और आपको तारीफ़ें भी दिलवा सकती है। आपको बता दें, पेस्टल रंग वे होते हैं जिनको हल्का रंग भी कहा जाता है, जैसे बेबी पिंक, मिंट ग्रीन,आसमानी, पीच आदि। गर्मियों के मौसम में इन रंगों के कपड़ों को लोग ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि ये रंग दिखने में लाइट होते है जिससे आंखों को सुकून मिलता है । आप इन Pastel Colour Saree को अपने स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा भी बना सकती हैं।
पेस्टल रंग की साड़ियों की खासियत क्या होती है?
अगर आपको पार्टी में सबसे हटके दिखना है तो आप पेस्टल रंग की साड़ी को चुन सकती हैं क्योंकि ये साड़ियां काफी हल्की रंग में तो होती ही है साथ-साथ डिजाइनर भी आती हैं जो आपको महफ़िल की जान बना सकती है। ये साड़ियां आपको ऑर्गेन्ज़ा, जॉर्जेट, चंदेरी, सिल्क और नेट जैसे फैब्रिक्स में मिलती हैं, जो हर मौसम और अवसर के अनुसार सही होती हैं। साथ ही इनकी यह खासियत होती है कि इनको आप किसी भी पारिवारिक अवसर से लेकर अपने कॉलेज या ऑफिस तक के किसी समारोह में पहन सकती हैं। यह आपको शालीन दिखाने में मदद कर सकती है। आजकल की डिज़ाइनर साड़ियों में ज़री वर्क, थ्रेड वर्क और मोती वाली एंब्रॉयडरी का खूब चलन है जो पेस्टल कलर इन डिज़ाइनों को और भी निखार देता है।
पेस्टल रंग की साड़ी को कैसे स्टाइल कर सकते हैं?
क्या आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि पेस्टल रंग की साड़ियां इतनी हल्की है और रंग भी हल्का-सा है तो आखिर इनको स्टाइल कैसे करें कि यह एक बेहतरीन लुक दे सकता है? तो आपको बता दें आप इसे स्टाइलिश ब्लाउज़ के साथ पहन सकती हैं जोकि कंट्रास्ट या मिरर वर्क वाला हो, इन ब्लाउज़ के साथ पेस्टल साड़ी बहुत खूबसूरत लग सकती है और आपको स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेडीशनल भी दिखा सकती है। साथ ही आपको इनको कैरी करते समय जूलरी का चयन सोच-समझकर करना चाहिए जैसे, आप मोतियों का सेट या कुंदन की जूलरी के साथ इसे पहन सकती है जो आपके इस लुक को और भी निखार सकती है। साथ ही ख्याल रखें कि ये खुद ही हल्की रंग होती है इसलिए अपना मेकअप भी आप न्यूड टोन वाला रख सकती है जो इसके साथ मेल खा सकता है और एक सॉफ्ट हेयरस्टाइल आपके लुक को परफेक्ट बना सकता है। साथ ही, सही क्लच या पर्स और हील्स आपके लुक में चार चांद लगा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें -
- गर्मी में Chanderi Cotton Saree का बढ़ा ट्रेंड
- कुंवारी लड़कियों के लिए किस तरह की Party Wear Saree हो सकती हैं अच्छी?
- पुरानी साड़ी को V Neck Blouse के साथ दें नए जैसा लुक
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।