साड़ी के साथ सबसे बड़ी समस्या होती है उसे सही तरह से बांधना। आजकल की युवा पीढ़ी में कई ऐसी महिलाएं और युवतियां हैं जिनके पास रोजाना साड़ी पहनना का न तो समय है और कुछ को तो इसे ठीक से बांधना भी नहीं आता। ऐसे में रेडी टू वियर साड़ी इन लोगों के काफी काम आ सकती हैं। वे लड़कियां जो घर से दूर हॉस्टल या पीजी में रहती हैं उन्हें भी कॉलेज या ऑफिस के कार्यक्रम में कभी-कभी साड़ी पहनने की जरूरत होती है और इस वजह से उन्हें बहुत परेशानी होती है। रेडी-टू-वियर साड़ी इन सभी समस्याओं का हल हो सकती हैं। रेडी-टू-वियर साड़ी को प्री-स्टिच्ड या प्री-ड्रेप्ड साड़ी भी कहा जाता है। ये दिखने में तो किसी भी साधारण साड़ी जैसी ही होती हैं, लेकिन थोड़ी अधिक सुविधाजनक होती हैं। इनकी खासिय है कि इनमें आपको पहले से प्लीटेड सेक्शन और पल्लू मिलता है। आपकी स्टाइल स्ट्रीट का हिस्सा बनते हुए ये साड़ियां अलग-अलग अवसरों पर आपको आकर्षक दिखा सकती हैं।
रेडी टू वियर साड़ी: हर मौके के लिए परफेक्ट स्टाइलिंग टिप्स
- अगर आपको ऑफिस, कॉलेज या किसी ऑपचारिक जगह पर यह साड़ी पहनकर जानी है तो इसे एक साधारण डिजाइन वाले ब्लाउज और कम-से-कम ज्वेलरी के साथ पहना जा सकता है। ऐसी जगहों पर कॉटन, लिनेन या सॉफ्ट सिल्क मटेरियल से बनी साड़ियां अच्छी लगती हैं।
- इसके अलावा अगर आपको फेयरवेल पार्टी, किसी बर्थडे पार्टी या छोटे-मोटे कार्यक्रम के लिए रेडीमेड साड़ी पहननी है तो इसके लिए साटन, शिफॉन, नेट या सिल्क से बने विकल्प हो सकते हैं। इसके लिए आप न तो ज्यादा भारी और न तो ज्यादा हल्की साड़ियों का चुनाव कर सकती हैं। इन्हें स्टाइल करने के लिए अलग-अलग तरह की ज्वेलरी, हील्स, और बैग को पेयर किया जा सकता है।
- अगर आप किसी शादी, रिसेप्शन पार्टी या कॉक्टेल के लिए आप भारी काम वाली साटन, शिफॉन या जॉर्जेट साड़ी का चयन कर सकती हैं। इनेके साथ भारी ईयररिंग्स, सेट्स, चूड़ियां, ब्रेस्लेट, हाई हील्स और अन्य कई तरह की चीजों को मैच करके पहना जा सकता है।