आजकल के आधुनिक समय में लोग काफी चीजों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेते हैं, जो जीवन को आसान बनाने में काफी मदद करता है। ऐसे में अगर बात करे कुछ ही दिनों में शुरू होने वाले Wedding Season की तो आप तैयार होने के लिए Google AI Gemini के फोटो प्रॉम्प्ट की मदद ले सकती है। जी हां! आप अवसर, कपड़ों, लुक और अन्य चीजों को ध्यान में रखते हुए एक सही प्रॉम्ट गूगल को दे सकती हैं जिसके बाद वो आपको तरह-तरह की तस्वीरें देगा जिनसे प्रेरित होकर आप अपना शादी लुक तैयार कर सकती हैं। इसी कड़ी में हम आपको यहां पर कुछ आसान प्रॉम्पट्स के बारे में बताएंगे और साथ ही कुछ आकर्षक आउटफिट के विकल्प भी देंगे जो गूगल जेमिनाई से काफी हद्द तक प्रेरित हैं। इन्हें आप हल्दी, मेहंदी, संगीत शादी और रिस्पेशन जैसे अवसरों पर अलग-अलग तरह से स्टाइल किया जा सकता है।
ऐसे ही अन्य प्रोडक्ट्स की विस्तृत जानकारी मिलेगी स्टाइल स्ट्रीट पर
शादी सीजन में तैयार होने के लिए काम आएंगे ये फोटो प्रॉम्पट
मेहंगी, हल्दी, संगीत, शादी और रिसेप्शन इस शादी सीजन हर ईवेंट के लिए तैयार होने के लिए आप आसानी से Google Gemini के Photo Prompt की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आपको गूगल को अपने लुक को ध्यान में रखते हुए कमांड देने होंगे:
- मुझे एक लड़की की AI तस्वीर चाहिए जिसने मेहंदी फंक्शन के लिए हरे रंग का फ्लोरल प्रिंट सूट पहना हो। उसने पैरों में मैचिंग जुत्ती पहनी हो। कर्ल हेयर स्टाइल के साथ उसने एक हाथ में चूड़ियां पहनी हो और कानों में बड़े झुमके। उसने हाथ में आधुनिक डिजाइन वाली मेहंदी भी लगाई हो।
- एक ऐसी एआई तस्वीर चाहिए जिसमें एक लड़की ने हल्दी के फंक्शन के लिए पीले रंग का शरारा सूट पहना हो। बालों में गजरे और आंखों पर गॉगल्स होने चाहिए। उसने हील्स के साथ सिंपल गोल्डन ज्वेलरी पहनी हो और ढोल पर डांस कर रही हो।
- मुझे एक ऐसी एआई तस्वीर चाहिए जिसमें एक लड़की ने शादी के फंक्शन के लिए पिंक कलर का लहंगा पहना हो। उसका ब्लाउज काफी आधुनिक शैली वाला होना चाहिए और दुपट्टा भी काफी अलग अंदाज में ड्रेप होना चाहिए। उसने कुंदन की ज्वेलरी पहनी हो और बाल खुले होने चाहिए। उसके हाथ में पोटली बैग होना चाहिए।