घड़ी की दुनिया में फास्ट्रैक एक जाना-माना नाम है, जो सालों से ही महिला और पुरूष दोनों के लिए घड़ियां बना रहा है। मगर, आजकल के युवाओं को ध्यान में रखते हुए Fastrack ने एनालॉग डिजिटल घड़ियां भी पेश की हैं। ये कुछ हद तक एनालॉग की तरह ही होती हैं, मगर इनमें आपको डिजिटल डायल मिलता है। पुराने स्टाइल और आधुनिक फैशन को एकसाथ समेटकर लाने वाली एनालॉग डिजिटल घड़ियां युवाओं के लिए एक बढ़िया पसंद साबित हो सकती हैं। फिर चाहें, आप कैजुअल कपड़े पहनते हों या फिर फॉर्मल, इस तरह की घड़ियों को आप दोनों के ही साथ पहन सकते हैं। वहीं, इनका मजबूत बिल्ड भी इन्हें युवाओं के लिए अच्छा बनाता है, ताकी उन्हें स्टाइल की वजह से मजबूती से समझौता ना करना पड़े। आप यहां पर ऐसी ही बढ़िया दिखने वाली और मजबूती में भी अच्छी रहने वाली फास्ट्रैक एनालॉग डिजिटल घड़ियों के विकल्प देख सकते हैं।
फैशन से जुड़ी इसी तरह की अन्य जानकारी देखने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर क्लिक कर सकते हैं।