लोकप्रिय रिऐलिटी शो बिग बॉस 19 की शुरूआत हो चुकी है, जिसमें कई सिलैब्रिटीज ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली और इन्हीं में से एक हैं खुद को स्पिरिचुअल इंफ्लुएंशर बताने वाली Tanya Mittal, जिन्होंने शुरु में ही अपने तीखे अंदाज से सुर्खियां बटोर ली हैं। तान्या न सिर्फ अपनी बातों से बल्कि अपनी सुंदर साड़ियों की वजह से भी काफी पसंद की जा रही हैं। सिर्फ Big Boss 19 के घर में ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी तान्या अपनी सुंदर साड़ियों को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं। इसी कड़ी में यहां आपको हम कुछ ऐसी ही साड़ियों के विकल्प बताने जा रहे हैं जो तान्या द्वारा पहनी साड़ियों से काफी हद्द तक मेल खाती हैं। अलग-अलग अवसरों पर पहनने के लिए ये साड़ियां काफी अच्छा विकल्प हो सकती हैं और इन्हें आप आने वाले त्योहारों में भी आसानी से पहन सकती हैं। साड़ी के अलावा अन्य ऐसे ही कई फैशन प्रोडक्ट्स की जानकारी के लिए स्टाइल स्ट्रीट का रुख किया जा सकता है।
तो आइए देखते हैं बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल द्वारा पहनी साड़ियों के कुछ विकल्पों को। हालांकि, हम अपने पाठकों को यह बताना चाहेंगे कि यहां बताई जा रहीं साड़ियों के विकल्प तान्या मित्तल की साड़ियों से मिलते-जुलते हैं। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि तान्या ने इन्हीं साड़ियों को पहना था।