साड़ी नहीं इस बार देना है एक अलग परिधान को मौका जिसे आप आराम से पार्टी और खास अवसरों में पहन सकें? तो यहां आपको मिलने वाले हैं लहंगा साड़ी के विकल्प जो बनाएंगे आपके हर रूप को बेहद ही खास। सिर्फ इनका खूबसूरत डिजाइन ही इनकी खासियत नहीं है बल्कि इनमें सिल्क का फैब्रिक मिल रहा है, जो आपको आरामदायक एहसास देने के साथ इनकी खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देता है। इन विकल्पों को देखने से पहले चलिए जान लेते हैं इन्हें और खूबसूरत बनाने के तरीकों के बारे में।
सिल्क लहंगा साड़ी को ऐसे बना सकते हैं और खूबसूरत
खूबसूरत रंग और डिजाइन में आने वाली सिल्क लहंगा साड़ी का चुनाव तो आपने कर लिया है, लेकिन क्या आपने ये सोचा है इसके साथ किस प्रकार का ब्लाउज आप पहनने वाली हैं? दरअसल साड़ी हो या फिर लंहगा साड़ी, एक सही ब्लाउज के साथ इन्हें पूरा करना बेहद ही जरूरी हो जाता है।
ब्लाउज का चुनाव
- लहंगा साड़ी में दिए गए पैटर्न के अनुसार आपको ब्लाउज का चुनाव करना चाहिए। जैसे कि अगर लहंगा साड़ी सादे और हल्के डिजाइन में आ रही है तो आप इसको एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ पहनन सकती हैं।
- इसके अलावा अगर आपके परिधान में ज्यादा काम दिया गया है तो उसको हल्के डिजाइन में आने वाले ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
- आप अलग-अलग रंग वाले स्लीवलेस, वी नेक डिजाइन आदि ब्लाउज को भी एक मौका देकर देख सकती हैं।
- वहीं अगर आप फिटेड ब्लाउज का चुनाव कर रही हैं तो ध्यान रखें की ये आपके लंहगा साड़ी के रंग और पैटर्न से पूरी तरह से मेल खाता हो।
- इसके अलावा अगर सिंपल के साथ आधुनिक और आकर्षक रूप चाहिए तो डीप नेक ब्लाउज को भी मौका देकर देख सकती हैं।
आभूषण का चुनाव
- इस प्रकार का परिधान शादी और बड़े अवसरों पर पहनने के लिए उपयुक्त रहता है इसलिए इन्हें आप स्टेटमेंट हार और बड़े आकार वाले झुमके के साथ जोड़ सकती हैं।
- सही झुमके आपकी लहंगा साड़ी के साथ भी मेल खाएंगे और आपको भीड़ में अलग रूप देने का काम भी करेंगे।
- वहीं आप कमरबंद, कंगन और यहां तक की बिंदी के साथ भी इनके रूप को और ज्यादा निखार सकती हैं।
चप्पल का चुनाव
- पैरों में आप ब्लॉक और किसी अन्य प्रकार की हील्स पहनन सकती हैं, इससे आपको हाइट अच्छी मिलेगी और आपका लुक भी उभर कर आएगा। हालांकि चप्पल का चुनाव करते वक्त अपने आराम का भी ध्यान रखें।
- अगर आपके परिधान पर गोल्डन रंग से ज्यादा काम किया गया है तो इस रंग की हील्स का चुनाव करें।
- आप जूती से लेकर कोल्हापूरी चप्पल को भी अपने लहंगा साड़ी के साथ जोड़कर देख सकती हैं।
इस प्रकार के और लेख पढ़ने के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर जा सकते हैं।