कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आ जाएगा, जिसके लिए लोग जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। सुंदर व आकर्षक कपड़े दिवाली के लिए काफी जरूरी माने जाते हैं, लेकिन उसके साथ मैचिंग फुटवियर तलाशने में महिलाओं को काफी परेशानी होती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि Google Gemini AI ट्रेंड आपकी मदद कर सकता है। जी हां! आप कुछ आसानी प्रॉम्पट की मदद से अपने लिए एक परफेक्ट दिवाली फुटवियर का चयन कर सकेंगी, जिसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। इसके अलावा यहां पर कुछ ऐसे ही सुंदर फुटवियर के विकल्प भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आसानी से दिवाली पर एथिनिक कपड़ों के साथ मैच करके पहना जा सकता है।
अपने फैशन को करिए अपग्रेड स्टाइल स्ट्रीट की मदद से
कैसे गूगल जेमिनाई एआई ट्रेंड करेगा दिवाली फुटवियर चुनने में मदद?
- आउटफिट के हिसाब से- आपको दिवाली पर जो भी कपड़े पहनने है उसकी एक तस्वीर खींच कर गूगल जेमिनाई को Command दे सकती हैं। कमांड देते समय आपको जिस तरह का फुटवियर पहनना है, उसके रंग, उसकी डिजाइन और अपने आराम का ध्यान रखना होगा; ताकि आपको सही सुझाव मिल सके। इसके अलावा आप लहंगा, सूट, साड़ी या किसी अन्य ड्रेस के हिसाब से भी गूगल को कमांड देकर सुझाव ले सकती हैं।
- मनचाहे लुक के हिसाब से- आप दिवाली पर जिस तरह का लुक चाहती हैं उसे ध्यान में रखते हुए Google Gemini को कमांड दिया जा सकता है। अगर आप एक आरामदायक लुक चाहती हैं या एक फैशेनेबल लुक चाहती हैं या दोनों का मिश्रण चाहती हैं; उसे ध्यान में रखकर गूगल को कमांड देने होगा। इसके साथ वह आपको दिवाली पर पहनने के लिए फुटवियर के विकल्पों का सुझाव देगा।
- ट्रेंडी विकल्पों के हिसाब से- आजकल कई तरह के एथिनिक फुटवियर लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और उस हिसाब से भी आप अपने लिए दिवाली पर पहनने के लिए फुटवियर का चुनाव कर सकती हैं। इसके लिए आपको गूगल को अपने कपड़ों व आराम के हिसाब से कमांड देना होगा, ताकि वो अच्छे विकल्पों का सुझाव आपको दे।
तो आइए अब नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ विकल्पों पर जिन्हें आप दिवाली पर आसानी से पहन सकती हैं।