एनालॉग घड़ियां ऐसी हैं, जिनका ट्रेंड शायद ही कभी खत्म हो। ये घड़ियां हमेशा एक स्टाइलिश और क्लासी लुक देने का काम करती हैं। ऐसे में यहां पर कुछ ऐसी ब्रांडेड घड़ियों के बारे में बताया जा रहा है, जो कि ट्रेंडी रोज गोल्ड कलर में आती हैं। जी हां, रोज गोल्ड को ट्रेंडी इसलिए कहा गया है क्योंकि इस रंग की घड़ियां आजकल सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों के बीच भी काफी पसंद की जा रही हैं। वहीं महिलाओं के लिए तो यह कलर और भी बढ़िया है, क्योंकि यह लगभग हर स्किन टोन पर अच्छा लग सकता है। ये Rose Gold Watches दिखने में काफी अट्रैक्टिव होने वाली हैं, जिन्हें ऑफिस से लेकर पार्टी में भी कैरी किया जा सकता है।
रोज गोल्ड घड़ी के लिए महिलाओं को Titan, Casio, Fastrack, Timex, Sonata जैसे कई Brands में अलग-अलग विकल्प मिल सकते हैं। ये ब्रांड्स कई तरह से डायल केस डिजाइन, स्ट्रैप और लुक में रोज गोल्ड घड़ियां पेश करते हैं, जिन्हें अपनी पसंद से सेलेक्ट किया जा सकता है। वहीं अगर बात करें ब्रांडेड रोज गोल्ड घड़ियों की शुरूआती कीमत की, तो इन्हें लेने के लिए 2,000 तक की कीमत चुकानी पड़ सकती है। वहीं ब्रांड्स के लिहाज से यह कीमत 5,000 तक या फिर इससे ऊपर भी जा सकती है। ऐसे में अगर महिलाएं अपने लुक को ट्रेंडी टच देना चाहती हैं, तो रोज गोल्ड घड़ियों को अपनी एक्सेसरीज में शामिल कर सकती हैं।
Loading...
किन आउटफिट्स और ओकेजन पर अच्छी लगेंगी रोज गोल्ड घड़ियां?
रोज गोल्ड कलर में आने वाली घड़ियों को वैसे तो ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहनना ज्यादा अच्छा लुक दे सकता है। हांलाकि कुछ कैजुअल आउटफिट्स के साथ भी इन रोज गोल्ड Watches For Women को कैरी कर सकती हैं। वहीं रोज गोल्ड घड़ियां ऑफिस और रोजाना में पहनने के साथ ही पार्टी में भी पहनी जा सकती हैं, क्योंकि यह कलर दिन और रात दोनों में अच्छा लगता है। वहीं घड़ी का Dial केस भी आपके लुक को बेहतर बनाने में काफी अहम होता है, क्योंकि कलाई पर गोल और चौकोर कौन-सा शेप अच्छा लगेगा इसका ध्यान रखना जरूरी होता है। कुल मिलाकर आप इस तरह की Rose Gold Watches अपने कैजुअल, इंडो-वेस्टर्न, ट्रेडिशनल जैसे अलग-अलग आउटफिट्स के साथ मैच कर सकती हैं।
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।
Loading...