नौवारी साड़ी महाराष्ट्र की पारंपरिक साड़ी है। नौवारी साड़ी आमतौर पर नौ गज लंबी होती है और इन्हें मराठी संस्कृति की शान माना जाता है। महाराष्ट्र में होने वाले गणेश उत्सव, शादी और पारंपरिक आयोजनों में नौवारी साड़ियों को पहनने का चलन होता है। वहीं नौवारी का ड्रेपिंग स्टाइल इसे बाकी साड़ियों से अलग बनाता है। इसे बिना पेटीकोट के पहना जा सकता है, और इसकी स्टाइलिंग धोती जैसी होती है, जिससे यह पहनने वाली महिलाओं को आरामदायक महसूस कराती है। नॉर्मल इंडियन वेडिंग्स में भी आप इन नौवारी साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं, जिससे आप सबसे हटकर और स्टाइलिश नजर आएंगी।
आजकल Nauvari Saree को मॉडर्न टच के साथ भी पहना जा रहा है। सिल्क, कॉटन और पैठणी जैसे फैब्रिक में मिलने वाली यह साड़ी ट्रेडिशनल और रॉयल लुक देती है। अगर आप किसी मराठी फंक्शन में इन महाराष्ट्रियन स्टाइल नौवारी साड़ी को ड्रेप करती हैं, तो आपको ग्रेसफुल के साथ ट्रेडिशनल लुक मिल सकता है। यहां आपको कुछ स्टाइलिश नौवारी साड़ियों के ऑप्शन भी मिल जाएंगे, जो कि हाई क्वालिटी फैब्रिक और डिजाइन में आ रही हैं।
नौवारी साड़ी स्टाइल करने के डिफरेंट ऑप्शंस
अगर आप अपनी शादी में नौवारी साड़ी कैरी करने की सोच रही हैं, तो उसके साथ टेंपल डिजाइन में आने वाली हैवी गोल्ड ज्वैलरी काफी क्लासी और सुंदर लगेगी। वहीं गणेश चतुर्थी जैसे उत्सवों के लिए आप थोड़ी लाइटवेट महाराष्ट्रियन साड़ी का चुनाव कर सकती हैं, जिससे डांस आदि करते समय कंफर्टेबल महसूस होता है। फेस्टिवल लुक के साथ लाइट गोल्ड ज्वेलरी ज्यादा बेहतर लगती है। वहीं कॉटन, रेयॉन जैसे फैब्रिक में आने वाली नौवारी साड़ी आप रोजाना घर में पहनने के लिए भी चुन सकती हैं, इसके साथ आपको ज्यादा हैवी ज्वेलरी पहनने की भी जरूरत नहीं है। लाइटवेट नौवारी साड़ी आम साड़ियों के मुकाबले ज्यादा आरामदायक हो सकती हैं, जिन्हें पहनकर घर के काम करना भी आसान हो जाता है।