जूते हमेशा से ही हमारे फैशन का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। जब बात आती है पुरुषों के वॉर्डरोब की तो शूज के बिना हर लुक अधूरा लगता है और इसी कड़ी में आजकल रनिंग शूज काफी लोकप्रिय बन चुके हैं जिन्हें फिटनेस प्रेमी काफी पसंद करते हैं। वैसे तो मार्केट में जूतों की कई ब्रांड्स देखने को मिलती है और Adidas उनमें एक पुराना और मशहूर नाम है। अडिडास के पास पुरुषों के लिए हाई क्वालिटी रनिंग शूज की एक बड़ी रेंज है जो पहनने में कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ दिखने में स्टाइलिश और दाम में काफी किफायती भी हैं।
लाइटवेट डिजाइन वाले अडिडास के मेन्स रनिंग शूज पैरों को अच्छी ग्रिप व सपोर्ट देते हैं जिस वजह से दौड़ते वक्त आपके गिरने की संभावना कम हो जाती है। वहीं, इनके सोल भी काफी मजबूत क्वालिटी के होते हैं और इनकी बढ़िया क्वालिटी की कुशन की वजह से तलवों में दर्द भी जल्दी महसूस नहीं होगा। अडिडास के रनिंग शूज में आपको कलर्स व डिजाइन की भी काफी अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। फिर चाहें क्लासिक ब्लैक, ब्लू, वाइट और ग्रीन हो या रेड, पर्पल, नियॉन और फ्लोरोसेंट जैसे ट्रेंडी शेड्स; अडिडास शूज के पास काफी स्टाइलिश रनिंग शूज की रेंज देखने को मिलती है।
स्पोर्ट्स शूज से कैसे अलग होते हैं रनिंग शूज?
रनिंग शूज फॉर्वर्ड मूवमेंट को ध्यान में रखकर डिजाइन किए जाते हैं, जबकि स्पोर्ट्स शूज जिन्हें ट्रेनिंग शूज भी कहा जाता है; मल्टी-डायरेक्शन्ल मूवमेंट के लिहाज से डिजाइन होते हैं। रनिंग शूज लाइटवेट व फ्लेक्सीबल होते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स शूज काफी मजबूत व स्टेबल डिजाइन वाले होते हैं। फ्लेक्सीबल ढांचे, लाइटवेट मटेरियल, ब्रिथेबल अपर बॉडी और पैरों को सपोर्ट करने वाले आउटसोल के साथ रनिंग शूज को बनाया जाता है। लेकिन, स्पोर्ट्स शूज को स्टर्डी डिजाइन, लैट्रेल सपोर्ट और फ्लेक्सिबल मटेरियल से बनाया जाता है। जहां रनिंग शूज पैरों को कई तरह की चोटों से बचा सकते हैं वहीं, स्पोर्ट्स शूज फास्ट मूवमेंट के लिहाज से काफी अच्छी चॉइस हो सकते हैं।