यह बात सच है कि अनारकली सूट और गाउन दोनों ही शाम की पार्टी के लिए बेहतरीन विकल्प हैं, लेकिन जब भी इन दोनों में से किसी एक को चुनना होता है तो यह हमारे लिए काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अगर आपके पास भी दोनों विकल्प मौजूद हैं जिन्हें आप शाम की पार्टी के लिए पहनना चाहती हैं, तो सबसे पहले आप यह जरूर जानें कि आपको शाम की पार्टी में कैसा दिखना है। अगर आप पारंपरिक दिखना चाहती हैं तो आप अनारकली सूट पहन सकती हैं। तो वहीं, अगर आप आधुनिक दिखना चाहती हैं तो आप गाउन का चयन कर सकती हैं। वैसे, आपको बता दें कि इन दोनों को ही आप अपने फैशन का अहम हिस्सा भी बना सकती हैं, लेकिन इससे पहले आपको इन दोनों के बीच का अंतर पता होना चाहिए।
अनारकली और गाउन में क्या अंतर है?
अनारकली और गाउन दोनों लगभग एक जैसे दिखते हैं, जिन्हें आप अलग-अलग अवसर पर पहन सकती हैं। अगर अनारकली सूट की बात की जाए तो इनका ऊपरी हिस्सा फिटेड होता है, जबकि कमर के नीचे काफी ज्यादा घेर दिया होता है जो इन्हें खास बनाता है।। खास बात यह है कि अनारकली सूट के घेर को कलियों से तैयार किया जाता है, जिस कारण ये काफी रॉयल दिखते हैं। इनमें आपको भारी कढ़ाई से लेकर हल्की कढ़ाई देखने को मिलती हैं। इनके साथ पैरों में चूड़ीदार पैजामा भी पहना जाता है, साथ ही दुपट्टा भी मिलता है, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकती हैं। वहीं, गाउन एक प्रकार की वेस्टर्न ड्रेस है, जो लगभग अनारकली सूट की तरह दिखता है लेकिन इनकी लंबाई में काफी फर्क हो सकता है। इनमें आपको ए-लाइन गाउन मिल सकता है जिसका ऊपरी भाग कसा हुआ होता है और नीचे से ढ़िला होता है जो काफी सुंदर दिख सकता है। वहीं बॉल गाउन को प्रिंसेस गाउन भी कहते हैं और साथ ही,टी लेंथ गाउन जैसे अलग-अलग तरह के विकल्प मिल सकते हैं, जिन्हें आप पार्टी के अनुसार चुन सकती हैं।