Tea Table: आपके लिविंग रूम को देंगे एक नई पहचान! देखें लेटेस्ट Design के विकल्प

ट्रेंडी डिजाइन में आने वाले Tea Table सिर्फ उपयोगी नहीं, बल्कि आपके घर की खूबसूरती बढ़ाने का शानदार तरीका भी बन सकता है। अपने लिविंग रूम की शैली और जरूरत के अनुसार एक सही टेबल चुनकर आप अपने घर को और भी स्टाइलिश बना सकते हैं। विकल्प के साथ डालें नजर यहां।

Tea Table के ट्रेंडी डिजाइन

लिविंग रूम, घर का वह कोना माना जाता है जहां बाहर से आए हुए मेहमान से लेकर घर के सभी लोग एक साथ बैठकर चाय-कॉफी का आनंद उठाते हैं और गपशप करते हैं। ऐसे में लोग इसे जरूरत की चीजों के साथ सजा कर रखना चाहते हैं, ऐसे में एक ट्रेंडी और आकर्षक डिजाइन में आने वाले Tea Table आपके लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है। यह सिर्फ चाय रखने की जगह नहीं होता बल्कि आपके होम डेकोर में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है और लोगों से तारीफ़े भी दिलवा सकता है। यह आपको अलग-अलग मटेरियल, आकार और डिज़ाइन्स में मिल जाएंगे जिसे आप अपनी पसंद, जगह और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं। कई सारे टेबल तो ऐसे आते हैं जिसमें स्टोरेज की सुविधा भी होती है, जिसमें आप छोटे-मोटे सामानों को संभाल कर रख सकते हैं और लिविंग रूम में सामान को बिखेरने से बचा सकते हैं। 

देखें 5 बढ़िया विकल्प यहां -

Loading...

  • Loading...

    HavenzHome Solid Sheesham Wood Tea Table

    Loading...

    शीशम की लकड़ी से बना हुआ यह टेबल काफी मजबूत और लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाला है, जो आपके लिविंग रूम की शोभा को बढ़ाने के साथ-साथ इसे आधुनिक दिखाने में भी मदद कर सकता है। यह 20 किलोग्राम का है और आयतकार आकार में आता है जिसका डाईमेंशन 50D x 114W x 41H सेमी है। इसमें बने हुए पारंपरिक डिजाइन आपके घर की खूबसूरती में एक नया ट्रेडीशनल टच जोड़ सकते हैं। यह मजबूत पैरों के साथ आता है जो आराम से जमीन पर टिका हुआ रहा सकता है। इसकी साफ-सफाई भी काफी आसान है, बस सूखे कपड़े से पोंछ कर साफ कर सकते हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Prima 5008 Center Trolley Tea Table

    Loading...

    चेरी रंग में आने वाला यह टेबल गोल आकार में आता है जिसे आप अपने लिविंग रूम में सोफे के पास लगा सकते हैं और आराम से परिवार के साथ चाय का मजा उठा सकते हैं। यह 26D x 26W x 20.1H सेमी का है और इसका वजन मात्र 2.8 किलोग्राम का है जिसे आप एक जगह से दूसरी जगह भी आराम से लेकर जा सकते हैं और लगभग 4 लोगों के लिए यह एक बढ़िया जगह प्रदान कर सकता है। यह प्लास्टिक का बना हुआ है जो लंबे समय तक टिकाऊ रह सकता है और साथ ही, गंदा होने पर आप इसे धोकर भी रख सकते हैं। साज-सज्जा की कैटेगरी पर इस प्रकार के अन्य लेख पढ़ सकते हैं।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Ereteken ART Patio Folding End Table/Tea Table

    Loading...

    भूरे रंग में आने वाला यह टेबल बहुउपयोगी है जिसे आप घर के अंदर से लेकर गार्डन में भी रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड टेबल डिजाइन में आता है और इसका पॉलिश फिनिश इसे देखने में भी सुंदर बना सकता है। इसे कैजुअल कॉफी सेशन, मेहमानों के साथ चाय पर बैठने के लिए या अपने पसंदीदा पौधों के लिए एक अतिरिक्त सतह के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फ़ोल्डेबल डिजाइन में आता है जिसका इस्तेमाल ना होने पर भी इसे मोड़ कर रखा जा सकता है। यह Tea Table 1900 ग्राम का है जो काफी हल्का और पोर्टेबल है। यह चौकोर आकार में बना हुआ है और लकड़ी का बना हुआ है जो इसे काफी टिकाऊ और मजबूत बना रहा है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    RIZIK STORE Iron Frame Handmade 20.5" x 20.5" Round Table

    Loading...

    हैंडमेड तरीके से बनाया गया है टी टेबल गोल आकार में आता है और सफेद रंग में बना है जिसमें नीचे का हिस्सा गोल्डन रंग में मौजूद है और यह सफेद और गोल्डन का संगम आपके लिविंग रूम से लेकर बालकोनी तक में चार चांद लगाने में मदद कर सकता है। इसका फ्रेम लोहे के मटेरियल से बना हुआ है और यह आधुनिक डिजाइन में आता है, साथ ही इसका वजन 10 किलोग्राम का है और इसका टॉप इंजिनीयर्ड वुड मटेरियल से बना हुआ है जो काफी मजबूत होता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    DDS Dream Decor Shoppee Foldable Round Shaped Side Table/Tea

    Loading...

    यह एक प्रकार का मल्टीफंक्शनल टेबल है जो गोल आकार में आता है और इसका वजन 2800 ग्राम है जो काफी हल्का है और इसे आप जब चाहे तब लिविंग रूम, बालकनी या बगीचे में भी रख सकते हैं। इसमें 3 पैर बने हुए हैं जो लकड़ी का है और मजबूत है जो इसे जमीन पर मजबूती से टिकाए हुए रख सकता है। आप इसपर चाय-कॉफी के अलावा न्यूजपेपर, मैगजीन आदि को भी रख सकते है और साथ ही, इसका उपयोग आप बच्चों की स्टडी टेबल, ब्रेकफ़ास्ट टेबल आदि के रूप में भी कर सकते हैं। यह इंजिनीयर्ड वुड से बना हुआ है जो लंबे समय तक टिकाऊ रह सकता है। यह सफेद रंग के अलावा आपको काला, भूरा, ग्रे रंगों में भी मिल जाएगा, जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • चाय टेबल डिजाइन चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
    +
    एक बढ़िया टी टेबल चुनते समय आप अपने कमरे का आकार, शैली और अपने बजट का ध्यान रख सकते हैं। इसके अलावा आपके कमरे में किस प्रकार का रंग है यह भी मायने रखता है।
  • छोटे स्थान के लिए सबसे अच्छा टी टेबल डिजाइन कौन सा है?
    +
    अगर आप छोटे कमरों के लिए एक अच्छा टी टेबल ढूंढ रहे हैं तो फोल्डिंग या मल्टीफंक्शनल चाय टेबल ले सकते हैं, जो आपके जगह को बचाने के साथ-साथ अतिरिक्त सामानों को भी रख सकता है।
  • ये टेबल किन-किन मटेरियल में बने होते हैं?
    +
    ये टी टेबल आपको इंजिनीयर्ड वुड, प्लास्टिक, लोहे, शीशम की लकड़ी आदि जैसे मटेरियल में बने हुए मिल सकते हैं, जिसे आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं।