क्या रात में आपकी नींद सही से पूरी नहीं हो पाती है या फिर सुबह उठने पर गर्दन और कमर में दर्द रहता है? इसका कारण आपका पुराना गद्दा भी हो सकता है। कई बार सही गद्दा न होने पर भी सही से नींंद पूरी नहीं हो पाती है और दिन भर शरीर में जकड़न बनी रहती है। ऐसे में आपको अपने पुराने गद्दे को बदल कर नया गद्दा ले लेना चाहिए। यहां पर 5 शानदार मैट्रेस के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो उच्च घनत्व वाले मेमोरी फोम से बने हैं। इन गद्दों की खासियत यह है कि ये शरीर के आकार के अनुसार ढल जाते हैं और सोते समय बेहतर आराम और सपोर्ट देते हैं। साथ ही आपकी रीढ़ की हड्डी भी सही स्थिति में रहती है। मेमोरी फोम वाले गद्दे शरीर के खास हिस्सों जैसे कंधे, पीठ और कमर पर दबाव कम करते हैं, जिससे दर्द और अकड़न की समस्या कम हो सकती है। तो चलिये जानते हैं मेमोरी फोम वाले इन गद्दों के बारे में विस्तार से-
ऐसे ही जरूरी सामानों की जानकारी के लिए आप साज-सज्जा पर भी जा सकते हैं।