बेडरूम घर का सबसे आरामदायक कोना होता है, जहां पर हर कोई दिन भर की थकान उतारता है। इसी वजह से लोग अपने कमरे को सजाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका कमरा आकर्षक लगे। इनमें से एक है बेडशीट, जिसे लगाने से कमरे का पूरा लुक बदल सकता है। ऐसे में, अगर आप भी अपने बेडरूम को नया लुक देने के बारे में सोच रहे हैं, तो यहां पर कुछ बेहतरीन बेडशीट के बारे में जानकारी दी गई है जो आपके कमरे को आकर्षक लुक दे सकती है। ये सभी चादर वजन में काफी हल्की और मुलायम हैं, जिससे इन्हें धोना भी काफी आसान हो सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी चादर को आप हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी ही जानकारी के लिए साज-सज्जा से मदद ले सकते हैं।
गर्मी के मौसम में कॉटन की बेडशीट क्यों पसंद की जाती है?
गर्मी के मौसम के लिए कॉटन से बनी बेडशीट सबसे बेहतरीन विकल्प होती है। यह आरामदायक होने के साथ ही हमारे शरीर से निकलने वाले पसीने को आसानी से सोख सकती है। ये आपको ठंडक का एहसास भी कराती है, जिस वजह से ज्यादातर लोग गर्मियों में Cotton की Bed sheet बिछाना पसंद करते हैं। बता दें कि इस फैब्रिक की बेडशीट त्वचा के अनुकूल होती हैं, साथ ही एलर्जी और जलन को भी दूर रख सकती है। गर्मी के मौसम के लिए कॉटन की बेडशीट सबसे अच्छा विकल्प है। इसे आसानी से धोया जा सकता है साथ ही यह मजबूत और टिकाऊ फैब्रिक है, जिससे इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है।
Top Five Products
haus & kinder Blossoms Pink & White Cotton Bedsheet
गुलाबी और सफेद रंग में आने वाली यह बेडशीट कॉटन फैब्रिक से बनी है, जो आरामदायक होने के साथ ही बेहद खूबसूरत दिखती है। इस पर हल्के गुलाबी रंग से फूलों के प्रिंट किए गए हैं, जो पूरी तरह से समर वाइब्स दे सकते हैं। इस बेडशीट के साथ दो तकिए के कवर भी मिलते हैं और इन पर भी Floral प्रिंट किया गया है, जो काफी सुंदर दिखता है। यह क्वीन साइज Bed Sheet है, जो वजन में काफी हल्की है और इसे आप हाथ और मशीन दोनों से ही धो सकते हैं। यह बेडशीट आपके कमरे के लुक को आसानी से बदल सकती है।
01
Sangria White & Yellow Floral Cotton Double King Bedsheet
प्योर कॉटन के फैब्रिक से बनी यह बेडशीट काफी आरामदायक है। इस बेडशीट पर बेहद खूबसूरत ग्रे और ऑरेंज रंग के फूल प्रिंट किए गए हैं, जो काफी आकर्षक लुक देते हैं और यह आपके रूम के लुक को भी बदल सकती है। क्रीम रंग की यह सुपर King Size बेडशीट आपके बेड पर अच्छी तरह से एडजस्ट हो सकती है। सबसे अच्छी बात है कि यह Bedsheet हीट रिलीज नहीं करती है और ठंडक का एहसास दिलाती है। इसमें 180 थ्रेड काउंट दिए गए हैं, साथ ही यह दो पिलो कवर के साथ आती है और उस पर भी छोटे-छोटे फूल बने हुए हैं, जो काफी आकर्षक लगते हैं। बता दें कि इस बेडशीट के बॉर्डर पर स्काई ब्लू कलर से लाइनिंग की गई है जो इस पूरी बेडशीट को क्लासी लुक देता है। इस बेडशीट को आप अपने बड़े बेड परआसानी से बिछा सकते हैं।
02
DREAM WEAVERZ Red & White Floral Printed King Bedsheet
220 थ्रेड काउंट की यह कॉटन बेडशीट हल्की और आरामदायक है, जिसे आप हर मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 100 % कॉटन फैब्रिक से बनाई गई इस चादर पर लाल सफेद रंग से फ्लोरल प्रिंट किया गया है, जो काफी खूबसूरत लगता है। बता दें कि इसमें 2 तकिए के कवर मिलते हैं, जो सफेद कलर में हैं और इस पर भी लाल रंग से फूलों की डिजाइन की गई है, जो इसके पूरे लुक को बेहतर करता है। King Size की यह Bedsheet काफी हल्की है, जिसे आप आसानी से मशीन में धो सकते हैं। इस बेडशीट को आप रेगुलर अपने बेड के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
03
Swayam Zinnia Pink & Beige Floral Design Cotton Bedsheet
गुलाबी और बेज रंग के फ्लोरल प्रिंट के साथ आने वाली यह बेडशीट देखने में जितनी आकर्षक है, इसका एहसास उतना ही आरामदायक और मुलायम है। इस बेडशीट के साथ एक पिलो कवर आता है, जिस पर भी काफी खूबसूरत फूलों की डिजाइन की गई है। यह Single बेड के लिए बनी Bedsheet है जो 250 थ्रेड काउंट के साथ आती है, साथ ही यह बेड पर आसानी से एडजस्ट हो जाएगी। सबसे अच्छी बात है कि इसे मेंटेन करना बेहद आसान है, इसे आप मशीन या हाथ दोनों से ही धो सकते हैं। इस बेडशीट को आप कमरे के अलावा हॉल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
04
Divine Casa Garden Bliss Grey Floral Cotton Queen Bedsheet
डिवाइन कासा ब्रांड की इस क्वीन साइज बेडशीट में 2 पिलो कवर दिए गए हैं। इस बेडशीट का फैब्रिक 100% कॉटन है जो बेहद आरामदायक है, साथ ही आसानी से खराब नहीं होता है। इस बेडशीट में इलास्टिक फिट दिया गया है जिससे आप इस बेडशीट को अच्छी तरह से बेड पर एडजस्ट कर सकते हैं। इस बेडशीट पर ग्रे और सफेद रंग से बेहद खूबसूरत फूल और पत्तियों के प्रिंट बने हुए हैं, जो काफी शानदार लगते हैं। इसे गर्मी के मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बेहद ही खूबसूरत लुक दे सकता है। यह क्वीन साइज की बेडशीट है जो 144 थ्रेड के साथ आती है। इसे आप आसानी से हाथ और मशीन से धो सकते हैं।
05
बेडशीट लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
अपने कमरे को सजाना हर किसी की चाहत होती है। उसके लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। जिसमें से बेडशीट एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन अपने बेडरूम के लिए किस प्रकार से बेडशीट का चयन किया जाए यह जानना काफी जरूरी है। अगर आप भी अपने कमरे के लिए बेडशीट लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह जरूर जानें कि आपकी बेडशीट किस फैब्रिक से बनी है। दरअसल, ज्यादातर लोग कॉटन की बनी बेडशीट ही अपने कमरे के लिए उपयोग में लेते हैं। इसके अलावा, यह भी जरूर जानें कि थ्रेड काउंट कितना है, क्योंकि यह बेडशीट की गुणवत्ता को दर्शाता है। अगर आपकी Bed Sheet में ज्यादा थ्रेड काउंट है, तो यह लंबे समय तक चल सकती है, साथ ही यह काफी मुलायम और आरामदायक होती है। उसके बाद आप अपने कमरे के आकार और रंग के अनुसार बेडशीट के रंग और डिजाइन का चयन कर सकते हैं, जो आपके कमरे को आकर्षक लुक देगा। इन सब के बाद आप यह जरूर जानें कि आपका बेडशीट कौन से ब्रांड का है और कितने रुपए में आता है ताकि आप उसे आसानी से ले सकें। इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर आप अपनी पसंद के अनुसार एक अच्छी बेडशीट चुन सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।