दिनभर की भागदौड़ और थकान के बाद हर कोई सुकून भरी नींद चाहता है और इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है एक अच्छे से गद्दे का होना। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आ गए हैं डबल बेड मैट्रेस के विकल्प। ये सभी गद्दे Kurlon ब्रांड के हैं। उच्च घनत्व वाले मेमोरी फोम से बने ये मैट्रेस आपको आराम तो देंगे ही साथ ही आप इन पर सोकर चैन की नींद सो सकते हैं। इनमें आपको कुछ ऑर्थोपेडिक गद्दों के भी विकल्प मिल जाएंगे, जो रीढ़ को बेहतर सहारा देते हैं। साथ ये उन लोगों के लिए भी अच्छे हो सकते हैं, जिनको पीठ, कमर और गर्दन दर्द की शिकायत रहती है। वहीं कुछ गद्दे ज़ीरो मोशन ट्रांसफर के साथ मिल रहे हैं। इसका मतलब यह है कि आपके बगल में सो रहे व्यक्ति के करवट बदलने या फिर उठने पर आपको बिल्कुल पता नहीं चलेगा। तो चलिए कर्लऑन ब्रांड के डबल बेड गद्दों के 5 बेहतरीन विकल्प पर नजर डालते हैं-
वहीं गद्दों के अलावा घर के लिए उपयोगी और सजावटी सामानों के बारे में जानकारी के लिए आप साज-सज्जा पर भी जा सकते हैं।