अगर आप ऐसे गद्दे की तलाश में हैं, जिसे जरूरत खत्म होने पर मोड़ कर रखा जा सके तो आप फोल्डेबल गद्दा ले सकते हैं। यहां पर हम फर्श के लिए 5 गद्दे की सूची लेकर आए हैं। ये गद्दे खासकर छोटे घरों, छात्रों या फिर और ट्रैवल करने वालों के लिए उपयुक्त रहेंगे। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि ये आसानी से फोल्ड होकर छोटा हो जाते हैं, जिससे इन्हें कहीं भी रखना आसान होता है। घर आने वाले मेहमानों के लिए ये गद्दे सही रहने वाले हैं। मेहमानों के आने पर इन्हें आप हॉल, लिविंग रूम या फिर बेडरूम में भी बेड के बगल में लगा सकते हैं। वहीं मेहमानों के जाने पर इन्हें मोड़कर वापस रखा जा सकता है। साथ ही ये अन्य गद्दों की तुलना में किफायती भी होते हैं। वहीं क्वालिटी अच्छी होने की वजह से इन पर सोकर नींद अच्छी आती है।
चलिए नजर डालते हैं 5 फोल्डेबल गद्दों पर जो फर्श पर लगाने के लिए सही रहेंगे। वहीं गद्दों के अलावा घर के लिए उपयोगी और सजावटी सामानों के बारे में जानकारी के लिए आप साज-सज्जा पर भी जा सकते हैं।