बजट में घर को सजाने का मेरा तरीका: जिसको हर मेहमान ने कहा वाह!

कम खर्च और क्रिएटिव आइडिया के साथ मैंने अपने घर को फोटो फ्रेम, कैंडल, हरे-भरे पौधों आदि से सजा कर खूबसूरत बनाया, अब आपकी बारी। डालिए एक नजर।

होम डेकोरेशन आइडिया
होम डेकोरेशन आइडिया

जब मैंने अपने घर को नया लुक देने के बारे में सोचा, तो सबसे पहले दिमाग में यही आया कि यह काम बहुत महंगा पड़ेगा। लेकिन सच कहूं तो मैंने कुछ छोटे-छोटे बदलाव किए और काफी कम चीजों में ही घर बिल्कुल बदल गया। सबसे पहले मैंने दीवार पर अपनी फैमिली की कुछ तस्वीरें फ्रेम करवाकर लगाईं। इससे घर को एक पर्सनल और इमोशनल टच मिला। इसके अलावा मैंने घर के कोनों में छोटे-छोटे पौधे रखे, जो न सिर्फ घर को सुंदर बना रहे थे बल्कि घर में ताजगी भी भर रहे थे। साथ ही, मैंने फेयरी लाइट्स और कुछ कैंडल्स का इस्तेमाल किया, जिससे शाम के समय घर का माहौल और भी सुकून भरा हो गया। इन सब बदलावों में ज्यादा पैसे खर्च नहीं हुए, लेकिन घर को देखकर हर किसी ने कहा कि वाह, कितना सुंदर लग रहा है। इस अनुभव से मुझे समझ आया कि घर सजाने के लिए हमेशा बड़ा बजट जरूरी नहीं होता, बल्कि स्मार्ट आइडियाज से भी घर की साज-सज्जा को बढ़ाया जा सकता है। इसी अनुभव के साथ मैंने यहां कुछ जरूरी चीजों के विकल्प को साझा किया हैं जिन्हें आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Loading...

Top Five Products

  • Loading...

    Art Street Decorous black wall photo frames

    Loading...

    इस सेट में 6 अलग-अलग फोटो फ्रेम्स हैं, जो उच्च गुणवत्ता वाले सिंथेटिक वुड से बने हुए हैं। इन फ्रेम्स का रंग ब्लैक और क्लियर है, जो किसी भी दीवार के साथ आसानी से मेल खा सकता है। प्रत्येक फ्रेम का आकार 15.2 सेमी लंबाई और 10.2 सेमी चौड़ाई का है और यह स्क्वेयर शेप में आता है। हर फ्रेम की चौड़ाई 0.75 इंच है और इनमें प्लेन ग्लास टॉप लगा हुआ है, जो तस्वीरों को सुरक्षित रख सकता है और उन्हें एक सुंदर लुक देता है। अगर आप 4 x 6 इंच की तस्वीर लगाते हैं तो उसका आउटर साइज 6 x 8 इंच हो जाएगा। इसी तरह बाकी साइज भी तस्वीर के अनुसार बढ़ जाते हैं। इन्हें दीवार पर आसानी से वॉल माउंट किया जा सकता है और यह आपके लिविंग रूम या बेडरूम के वॉल डेकोरेशन के लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है।

    01

    Loading...

  • Loading...

    Ugaoo Good Luck Jade Plant with Self Watering Pot

    Loading...

    पौधे घर को हरियाली देने के साथ-साथ घर की हवा को शुद्ध बनाने में भी मदद कर सकते हैं। ऐसा माना गया है कि यह क्रासुला ग्रीन मिनी या जेड प्लांट सुख-समृद्धि को आकर्षित करते हैं। इसकी देखभाल करना भी आसान है और यह लंबे समय तक टिका हुआ रह सकता है, जिससे यह घर की सजावट के लिए एक आदर्श पौधा माना जाता है। इस पौधे को आमतौर पर सप्ताह में केवल एक बार पानी देने की आवश्यकता होती है। लेकिन UGAOO ब्रांड के अनुसार जब भी मिट्टी की ऊपरी परत सूखी लगे, इसे पानी देना सही हो सकता है। गमले के साथ पौधे की ऊंचाई 9 से 11 इंच है और पौधे का फैलाव 5 से 7 इंच के बीच हो सकता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    PartySanta Artificial Plants Ivy with LED String Light

    Loading...

    जब मैं घर को सजा रही थी तो इन फेयरी लाइटस ने काफी साथ निभाया। यह हरे रंग में आती है जिसे आप अपने आईने या फोटो फ्रेम के किनारों पर लगा सकती हैं। इसमें LED लाइट मौजूद है गोल्डन और वॉर्म व्हाइट रंग में आपके कमरे की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। यह बैटरी से चलती है और ऊर्जा कुशल है। इसमें जो पत्तियों के डिजाइन बने हुए हैं वह हरे रंग के हैं और साथ ही, रेशम के फैब्रिक से बने हैं और ये आसानी से फीकी नहीं पड़तीं। यह वाटरप्रूफ है।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Divyakosh Flower Tea Light Holder

    Loading...

    यह हैंडमेड बना दीया जिसे कैंडल होल्डर भी कहा जा सकता है, शाम के समय आपके घर में चार चांद लगाने में मदद कर सकते हैं। इस पैक में कुल 6 पीस दीया मौजूद है, जो मेटल से बना हुआ है। इसका डाईमेंशन 8L x 8W x 3H सेमी है। इसका वजन 180 ग्राम है और इसे आप अपने फर्श से लेकर टेबल पर भी सजा कर रख सकती हैं, गुलाबी फूलों के डिजाइन वाले यह कैंडल होल्डर घर की खूबसूरती को सस्ते बजट में बढ़ाने का काम कर सकता है।

    04

    Loading...

  • Loading...

    Engineered Wood Evil Eye Wall Hanging

    Loading...

    जब मैं अपने घर को सजा रही थी तो मैंने सोचा नजर का टिका लगाना तो जरूरी हैं ना। इसलिए मैंने दीवार पर टांगने वाले इस नजर बट्टु को अपने घर के दरवाजे पर लगाया। इसमें बनी हुई तितली डिजाइन घर की सुंदरता को तो बढ़ाएंगे ही, साथ ही एविल आई बुरी नजर से आपके घर की रक्षा करने में मदद कर सकते हैं। यह 250 ग्राम का है और 50L x 12W सेमी का है जिसे आप दरवाजे से लेकर लिविंग रूम या बालकोनी में भी लगा सकती हैं। उच्च गुणवत्ता वाले मटेरियल से बना यह नजर बट्टु लंबे समय तक आपके घर में टिका हुआ रह सकता है।

    05

    Loading...

इन्हें भी पढ़ें - 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Loading...

Faq's

  • क्या ऑनलाइन सस्ते सजावटी सामान लिया जा सकता है?
    +
    जी हां, आप अमेजन जैसे ई-कॉमर्स वेबसाईट से सस्ते सजावटी सामान ले सकती हैं जो टिकाऊ होने ले साथ-साथ आपके घर को सजाने में भी मदद कर सकते हैं।
  • क्या पौधे घर की सजावट में मदद कर सकते हैं?
    +
    हां, बिल्कुल! पौधे न केवल आपके घर की सुंदरता बढ़ाने में मदद कर सकते हैं बल्कि हवा को भी शुद्ध करते हैं।
  • कम बजट में घर को सजाने के लिए सबसे आसान तरीका क्या है?
    +
    अगर आप बजट में घर को सजाना चाहती हैं तो पुराने सामान को नया रूप दे सकती हैं जैसे कुशन कवर बदल कर और DIY प्रोजेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।