हाथ से कपड़े धोने का समय आजकल किसके पास है और इसी वजह से हर घर में मिलती है वॉशिंग मशीन जो कपड़ों को धोने के साथ-साथ उन्हें सुखाने का भी काम करती है और हमारी लाइफ को आसान करती है। मार्केट में टॉप व फ्रंट लोड दो तरह की वॉशिंग मशीन मिलती है। दोनों के बीच सबसे बड़ा अंतर उनके नाम में ही छिपा हुआ है। टॉप लोड वॉशिंग मशीन में आपको लॉन्ड्री को ऊपर से लोड करना होता है और फ्रंट लो वॉशिंग मशीन में समाने की तरफ से। जहां टॉप लोड वॉशिंग मशीन सेमी व फुली ऑटोमटैकि दोनों तरह की फंक्शनिंग के साथ आती है फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन पूरी तरह फुली ऑटोमैटकि होती है।
क्या है फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के फीचर्स?
फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन में आपको हॉरिजॉन्टल ड्रम मिलेगा जो कपड़ों को पानी में अच्छी तरह रोटेट करता है और कपड़ों की क्वॉलिटी का ध्यान रखते हुए उन्हें नाजुक तरह से धोता व सुखाता है। फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन एनर्जी एफिशिएंट क्वॉलिटी वाली होती हैं और ये पानी की भी बचत करती हैं। बड़े परिवार के लिए फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन काफी अच्छी रहती हैं क्योंकि इसमें आप एकसाथ काफी सारे कपड़ों को धो सकते हैं। फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन कम आवाज करती हैं और इनकी कॉम्पैक्ट डिजाइन की वजह से ये आसानी से छोटी जगहों में भी फिट हो जाती हैं।
क्या है फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन के फायदे?
फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन का सबसे बड़ा फायदा है कि टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन की तुलना में ये 25% तक कम बिजली व पानी का इस्तेमाल करती हैं और इसके अलावा ये कम डिटर्जेंट का इस्तेमाल करते हुए कपड़ों को अच्छी तरह धोती व सुखाती हैं। कम आवाज करने वालीं फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन साइलेंटली ऑपरेट होती हैं और इसकी आवाज से आप डिस्टर्ब नहीं होंगे। फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन की एक खासियत ये भी है कि इसमें कपड़े अच्छी तरह धुलते तो हैं लेकिन काफी जल्दी सूखते भी हैं। वहीं, इनकी बड़ी ड्रम कपैसिटी की वजह से आप ज्यादा कपड़ों को एक साथ इनमें धो सकेंगे और सारी लॉन्ड्री सिंगल साइकिल में ही साफ हो जाएगी। फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन लो मेंटेनेंस वाली होती हैं और इनमें फॉल्ट आने के चांस काफी कम होते हैं जिस वजह से आपको इन्हें बार-बार रिपेयर करवाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
किन ब्रैंड्स के पास है फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के ऑप्शन्स?
आईएफबी, बॉश, सैमसंग, एलजी व हायर ब्रैंड्स के पास फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन के ऑप्शन्स हैं जिन्हें उनकी क्वॉलिटी व परफॉर्मेंस की वजह से लोगों ने काफी पसंद किया है। अलग-अलग वॉश साइकिल ऑपशन्स के साथ आने वाली इन वॉशिंग मशीन में आप हर तरह की गंदी लॉन्ड्री को आसानी से साफ कर पाएंगे। इतना ही नहीं, इनमें आपको अलग-अलग कपैसिटी वाले ऑप्शन्स भी मिलेंगे जो छोट से लेकर बड़े परिवार के लिए सही रहेंगे। वहीं, लगभग इन सभी वॉशिंग मशीन में आपको चाइल्ड लॉक फीचर भी मिलेगा जिसके साथ आप बच्चों को मशीन ऑपरेट करने से बचा सकेंगे। यह फीचर डोर और टच पैनल को लॉक देता है जिस वजह से कीसी तरह के हादसे की संभावना कम हो जाती है।