जब भी हम बात करते हैं एक ज्यादा स्टोरेज क्षमता वाला रेफ्रिजरेटर चुनने की तो साइड-बाय-साइड मॉडल्स काफी पसंद किए जाते हैं। इनमें आपको सामान रखने के लिए ज्यादा जगह के साथ-साथ ऊर्जा कुशल कंप्रेसर और बेहतरीन कूलिंग सुविधा देखने मिलेगी, जो अंदर रखे सामान को लंबे समय ताजा बनाए रखने और चीजों को जल्दी ठंडा करने में मददगार हो सकते हैं। हालांकि, Side By Side Refrigerator थोड़ी प्रीमियम प्राइस रेंज में आते हैं लेकिन हम आपको आज ऐसे 5 विकल्पों की जानकारी देने जा रहे जो आपको ₹70,000 से कम में मिल सकते हैं। यहां आपको हायर, वोल्टास बेको, गोदरेज, माइडिया और कैंडी जैसे ब्रांड्स के साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर के विकल्प देखने मिल सकते हैं जो इस बजट में फिट होने के साथ-साथ बेहतरीन प्रदर्शन का अनुभव करा सकते हैं। हालांकि, यहां बताए गए कुछ रेफ्रिजरेटर की MRP ₹70,000 से ज्यादा है, लेकिन लेख लिखने के दौरान कीमत ₹70,000 से कम थी। किसी भी प्रोडक्ट की कीमत कम-ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों से प्रोडक्ट का चुनाव करने से पहले सही दाम Amazon पर देखने का आग्रह करते हैं।
घर के ऐसे ही अन्य उपकरणों की जानकारी मिलेगी हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर