दिनभर की भागदौड़, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और तनाव का सीधा असर हमारे चेहरे पर दिखाई देता है। स्किन डल लगने लगती है, पोर्स बंद हो जाते हैं और पिंपल्स जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में चेहरे को दिन में कम से कम दो बार साफ करना बहुत जरूरी हो जाता है। लेकिन सवाल यह है कि कौन-सा फेस वॉश रोजाना इस्तेमाल के लिए सबसे बेहतर है? डेली यूज के लिए फेस वॉश चुनते समय हमें ऐसा प्रोडक्ट चाहिए जो न केवल स्किन को गहराई से साफ करे, बल्कि उसे हाइड्रेटेड, ताजगी भरा और स्वस्थ्य भी बनाए रखे। आज बाजार में सैकड़ों ऑप्शंस उपलब्ध हैं, लेकिन सभी ब्रांड्स रोजाना इस्तेमाल के लिए सुरक्षित नहीं होते। यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे भरोसेमंद और स्किन-फ्रेंडली Face Wash Brands, जो हर दिन आपके चेहरे को दे सकते हैं एक नई ताजगी और निखार वो भी बिना किसी नुकसान के। चाहें आपकी स्किन ऑयली हो, ड्राई, सेंसिटिव या नॉर्मल, ब्यूटी बास्केट में हर किसी के लिए कुछ खास है!
कुछ लोकप्रिय ब्रांड के फेसवॉश की खासियत के बारे में बताएं
वैसे तो बाजार में कई सारे ब्रांड के फेसवॉश मौजूद हैं जिनकी अपनी अलग-अलग खासियत होती है। आपको यहां कुछ बेहतरीन टॉप 5 ब्रांड की खासियत को बताएंगे जिन्हें आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुन सकते हैं;
- डॉट एण्ड की - यह अपने प्राकृतिक गुणों और एक्टिव इंग्रेडिएंट्स के लिए काफी लोकप्रिय है। यह विटामिन C, सैलिसिलिक एसिड, ग्रीन टी और एलोवेरा जैसे नैचुरल और साइंटिफिक इंग्रेडिएंट्स के साथ आता है। साथ ही, इसकी खासियत है कि यह स्किन को साफ, फ्रेश और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
- द डर्मा को - इसके फेसवॉश डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा प्रमाणित होते हैं और यह अपने वैज्ञानिक फार्मूला के लिए जाना जाता है। सैलिसिलिक एसिड, नियासिनामाइड, AHA-BHA जैसे क्लिनिकली एक्टिव इंग्रेडिएंट्स भी इसमें आपको देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, एक्ने, दाग-धब्बे, ब्लैकहेड्स जैसी समस्याओं में बेहद असरदार माने गए हैं। इनके ज्यादातर Facewash खासकर ऑयली और पिंपल-प्रोन स्किन वालों के लिए बढ़िया माने जाते हैं।
- सेटाफिल - इसे सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट माना जाता है। यह साबुन रहित, खुशबू रहित और मेडिकल ग्रेड सॉफ्ट फॉर्मूला के साथ आता है और स्किन को बिना ड्राई किए क्लीन करता है। इसकी खासियत है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, हर किसी के लिए सुरक्षित माना गया है।
- मिनिमलिस्ट - यह अपने सिंपल और असरदार फार्मूला के लिए जाना जाता है। इसकी खासियत है कि यह स्किन की समस्याओं को टारगेट करता है जैसे पिग्मेंटेशन, एक्ने, टेक्सचर आदि। साथ ही, यह सभी स्किन टाइप्स के लिए अलग-अलग वैरिएंट में भी उपलब्ध है।
- प्लम - यह अपने प्राकृतिक गुणों के लिए लोकप्रिय है। ग्रीन टी, एलोवेरा, नीम, चकोराल जैसे प्राकृतिक चीज़े इनके फेसवॉश में आपको मिल सकते हैं।