हर लड़की की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा बेदाग और चमकदार हो। इसके लिए लड़कियां काफी ज्यादा मेहनत भी करती हैं। गुलाब जल, एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी समेत कई घरेलू चीजें अपना कर चमकदार त्वचा तो मिल जाती है, लेकिन दाग-धब्बों का क्या किया जाए? जिन लड़कियों के चेहरे पर दाग-धब्बे होंगे इसका दर्द सिर्फ वही समझ सकती हैं कि चाहे कितना भी घरेलू नुस्खा अपना लिया जाए लेकिन दाग-धब्बे साथ छोड़ने का नाम ही नहीं लेते हैं। अगर आप चेहरे दाग धब्बों से परेशान हैं और काफी सारा घरेलू नुस्खा भी अपना कर देख लिया तो आप बारी है कुछ अलग ट्राई करने की। डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए आप आप सीरम ट्राई कर सकती हैं। मार्केट आजकल काफी सारे सीरम मिलने लगे हैं, जिन्हें आप अपनी ब्यूटी बास्केट में शामिल कर सकती हैं। ये सभी सीरम चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में मददगार हो सकते हैं।
क्यों होते हैं चेहरे पर डार्क स्पॉट?
चेहरे पर डार्क स्पॉट होने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे मुहासे या ब्रेकआउट, इनसे चेहरे की त्वचा पर स्किन काले धब्बे बन सकते हैं। इसके अलावा बहुत ज्यादा सूर्य के कॉन्टैक्ट में आने से भी त्वचा के अलग-अलग हिस्सों पर काले धब्बे या डार्क स्पॉट हो जाते हैं। जानकारों के अनुसार स्किन की कंडीशन और कुछ बीमारियों के कारण भी चेहरे पर डार्क स्पॉट हो जाते हैं। कभी-कभी कुछ दवाओं के रिएक्शन से काले धब्बे हो जाते हैं। मेलास्मा भी चेहरे पर दाग धब्बों का बड़ा कारण हो सकता है। इसके अलावा कभी-कभी त्वचा में सूजन होने या फिर चोट लगने से भी डार्क स्पॉट हो जाते हैं। डार्क स्पॉट और काले धब्बे होने का कारण चाहे जो भी हो, अगर समय पर इनका इलाज न किया जाए तो ये लंबे समय तक चेहरे पर रह सकते हैं और ये लुक को भी खराब कर सकते हैं। ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए आप सीरम की इस्तेमाल कर सकती हैं।