बारिश के मौसम में वॉटरप्रूफ लिपस्टिक आपके लिए काफी अच्छी पसंद साबित हो सकती है। इस तरह की लिपस्टिक को पानी से बचाने के लिए तैयार किया जाता है। यह लंबे समय तक आपके होठों पर टिका रहता है और बारिश के मौसम में भी खराब नहीं होता। इस तरह की लिपस्टिक पानी, नमी या पसीने से निकलती या फैलती नहीं है। अपने ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बनाकर आप इन्हें हर मौसम में आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगी। बड़े ब्रांड्स की इन लिपस्टिक में आपको अलग-अलग शेड्स के भी विकल्प आसानी से मिल जाएंगे।
मॉनसून के लिए वाटरप्रूफ लिपस्टिक क्यों जरूरी है?
जब हमारे पास अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड लिपस्टिक है तो वॉटरप्रूफ विकल्प की क्या जरूरत है, अगर आप ऐसा सोचती हैं तो यह सही नहीं है। आपको यह समझना होगा कि बारिश के मौसम में या मॉनसून में वॉटरप्रूफ लिपस्टिक लगाना बहुत ज़रूरी है क्योंकि यह नमी और बारिश के कारण आसानी से खराब नहीं होती और इनका रंग भी फीका नहीं होता। हवा में नमी बढ़ने से नियमित लिपस्टिक टूट सकती है और फैल सकती है, जिससे लिपस्टिक का रंग गंदा और असमान हो सकता है। वहीं, अगर आप ऐसे मौसम में वॉटरप्रूफ लिपस्टिक का इस्तेमाल करेंगी तो ये होठों की रंगत को बनाए रखते हुए आपके मेकअप को आसानी से खराब नहीं होने देंगी। नमी के संपर्क में आने पर सामान्य लिपस्टिक आसानी से फीकी पड़ सकती हैं या उनकी चमक कम भी हो सकती है, दूसरी तरफ वॉटरप्रूफ लिपस्टिक को नमी में भी गहरा और सही रंग बनाए रखने के लिए तैयार किया जाता है। ये बात तो सच है कि किसी भी महिला को बहती हुई और धब्बे वाली लिपस्टिक पसंद नहीं आती; खासकर किसी खास अवसर पर। लेकिन अगर आप मॉनसून में अच्छी क्वालिटी वाली वॉटरप्रूफ ब्रांडेड लिपस्टिक लगाएंगी तो होंठों के रंग की चिंता किए बिना आत्मविश्वास के साथ मानसून के मौसम का आनंद ले सकेंगी।