अगर आप डेली ऑफिस इस्तेमाल के लिए लिपस्टिक लेने की सोच रही हैं, तो जाहिर बात है कि ऐसी लिपस्टिक की तलाश में होंगी जो लंबे समय तक आपके होठों पर टिकी रहे, ताकि ऑफिस के काम काम के बीच में आपको बार-बार लिपस्टिक अप्लाई की जरूरत न पड़े। ऐसे में आपकी इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम यहां पर कुछ मैट लिपस्टिक की लिस्ट लेकर आए हैं, जो लॉन्ग लास्टिंग परफार्मेंस के साथ मिल रही हैं और सुबह से लेकर शाम तक टिकी रहती हैं। लॉन्ग लास्टिंग मैट फिनिश वाली ये लिपस्टिक आपके होंठों को लंबे सय तक पिगमेंटेड रखती हैं। जिस वजह से इन्हें बार-बार रिअप्लाई करने की भी जरूरत नहीं होती है। 9 टू 5 की जॉब करने वाली महिलाओं के लिए ये लिपस्टिक काफी अच्छी रहने वाली हैं। ग्लैम और ग्लैमर की दुनिया में हमेशा ट्रेंड में रहने वाली इन लिपस्टिक को लगा कर आप आराम से कुछ भी खा पी सकती हैं। अगर आप सुबह एक बार इन लिपस्टिक को लगाकर निकल गई तो फिर आप चाहें कुछ खाएं या पिएं ये अपनी जगह से जरा सी भी नहीं हिलने वाली हैं। आपके चेहरे पर खिला-खिला निखार देने वाली मैट लिपस्टिक ऑप्शन नीचे दिए गए हैं।
कैसे चुनें लंबे समय तक टिकने वाली लिपस्टिक?
- मैट लिपस्टिक- अगर आपको लंबे समय तक टिकने वाली लिपस्टिक चाहिए तो अपने लिए हमेशा मैट लिपस्टिक की चुनें। मैट लिपस्टिक आमतौर पर लंबे समय तक टिकती है और यह कम फैलती है। जबकि क्रीमी या ग्लॉसी लिपस्टिक जल्दी हट जाती है और यह फैलती भी है।
- वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ- अपने लिए हमेशा वाटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ लिपस्टिक चुनें। ऐसी लिपस्टिक कुछ भी खाने पीने से छुटती नहीं है।
- लॉन्ग-लास्टिंग फॉर्मूला- लिपस्टिक लेने से पहले उसके बारे में अच्छे पढ़ लें और लॉन्ग-लास्टिंग फॉर्मूला वाली लिपस्टिक ही चुनें जो विशेष रूप से लंबे समय तक टिकने के लिए डिज़ाइन की जाती हैं।
- ब्रांड- हमेशा किसी जाने-माने ब्रांड की ही लिपस्टिक चुनें। अगर आप एक अच्छे ब्रांड की मैट लिपस्टिक लेंगी तो वह आपको अच्छा सा लुक देने के साथ ही जल्दी हटेगी भी नहीं।
- समीक्षा पढ़ें- अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से लिपस्टिक ले रही हैं तो यूजर्स द्वारा दी गई समीक्षा को जरूर पढ़ें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आप जो लिपस्टिक लेने वाली हैं, वो कितने समय तक टिकती है।