त्योहारों का मौसम आते ही हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा दमकता और तरोताजा नजर आए। लेकिन भाग-दौड़ और कामकाज के बीच अक्सर हम अपनी स्किन के लिए सही समय नहीं निकाल पाते। अगर आप भी इस बार फेस्टिव सीजन में नैचुरल और हेल्दी ग्लो पाना चाहती हैं, तो यहां आपको आसान स्टेप बाय स्टेप फेशियल गाइड बताया गया है, जिसे आप अपना सकती हैं। वहीं, कुछ बढ़िया प्रोडक्टस के विकल्प भी दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बना सकती हैं और त्योहार के समय चमकती हुई त्वचा पा सकती हैं।
स्टेप बाय स्टेप देखें फेशियल करने के तरीके
स्टेप 1: क्लींजिंग - सबसे पहले चेहरे को हल्के फेसवॉश या क्लींजर से अच्छे से साफ करना चाहिए। इससे धूल, पसीना और मेकअप के कण निकल जाएंगे और स्किन फेशियल के अगले स्टेप के लिए तैयार हो जाएगी।
स्टेप 2: एक्सफ़ोलिएशन- अब चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब कर सकती हैं। यह स्किन की डेड सेल्स हटाने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स को कम करता है। ध्यान रखें, ज़्यादा रगड़ें नहीं ताकि त्वचा पर लालपन न आए।
स्टेप 3: स्टीम - गर्म पानी की भाप चेहरे पर 5–7 मिनट लेना चाहिए। इससे पोर्स खुलेंगे और गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी। आप चाहें तो पानी में नींबू के छिलके या पुदीना डालकर स्टीम ले सकती हैं, ताकि त्वचा को अतिरिक्त ताजगी मिल सके।
स्टेप 4: मसाज - मसाज क्रीम या ऑयल लेकर हल्के गोलाकार मूवमेंट में मसाज कर सकती हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, चेहरे में नमी लाता है और नैचुरल ग्लो दे सकता है।
स्टेप 5: फेस पैक - अपने स्किन टाइप के अनुसार होममेड फेस पैक लगा सकती हैं। ड्राई स्किन के लिए दूध और शहद, ऑइली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल और सेंसिटिव स्किन के लिए एलोवेरा जेल सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
स्टेप 6: टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग - फेस पैक हटाने के बाद टोनर लगाकर पोर्स बंद करें और फिर मॉइस्चराइजर से त्वचा को हाइड्रेट कर सकती हैं।