बारिश का मौसम शुरू होते ही हवा में उमस और चिपचिपाहट बढ़ जाती है, जिससे त्वचा की रंगत पर असर पड़ता है। त्वचा चाहे तैलीय हो, रूखी हो या दोनों को मिश्रण हो; बाहर रहने से उसपर काफी बुरा असर पड़ता है, लेकिन इन सभी समस्याओं का हल हो सकती है एक अच्छी फेस मिस्ट। जी हां! फेस मिस्ट एक पानी आधारित स्प्रे होता है जिसे त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा करने के लिए बनाया जाता है। यह एक स्किनकेयर प्रोडक्ट है जिसका इसका हाइड्रेशन बढ़ाने, मेकअप सेट करने या पूरे दिन ताजगी देने के लिए किया जा सकता है। एक अच्छे Face Mist में हाइलूरोनिक एसिड, एलोवेरा या वनस्पति अर्क जैसे तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा के लिए काफी बढ़िया हो सकते हैं। यहां आपको 6 फेस मिस्ट के विकल्प देखने को मिलेंगे जो आपके ब्यूटी बास्केट का हिस्सा बन सकती हैं।
क्यों मॉनसून में जरूरी होती है फेस मिस्ट?
बारिश के दौरान चेहरे पर एक अच्छी मिस्ट का इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि यह त्वचा को सूखने से बचाने व तरोताजा करने, तेल उत्पादन को संतुलित करने और नमी और धूल, मिट्टी व गंदगी के असर से बचाने में मदद करती है। बारिश में होने वाली उमस त्वचा को काफी खराब कर सकती है, जिससे रोम छिद्र बंद हो सकते हैं, चेहरे पर सूजन आ सकती है और मुहांसे होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ये चेहरे की नमी को बनाए रखते हुए उसे स्वस्थ बनाने में मदद करती है। बारिश में बढ़ी हुई नमी की वजह से चेहरे पर ज़्यादा तेल बनता है, जो पसीने और प्रदूषण के साथ मिलकर रोमछिद्रों को बंद कर सकता है। ये तेल उत्पादन को कम करने और मुहांसे रोकने में मदद कर सकती है। कई बार ऐसा होता है कि उमस की वजह से चेहरा बुझा और थका लगता है, लेकिन इनका इस्तेमाल करने से तुरंत ताजगी और ठंडक मिल सकती है। कुछ लोगों को इस मौसम में बहुत भारी क्रीम चेहरे पर लगाने से असहजता महसूस हो सकती है, लेकिन मिस्ट लगाने से ये पेरशानी नहीं होती।