अगर आप अपने घर या ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सोच रहे हैं, तो साधारण कैमरा की बजाय आप वाई-फाई कनेक्टिविटी वाला कैमरा लगवा सकते हैं। यहां पर कुछ सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी दी जा रही है, जो ₹2000 से भी कम कीमत में मिल रहे हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इन्हें लगाने के लिए अतिरिक्त तारों की जरूरत नहीं पड़ती है। ये कैमरा WiFi के जरिए इंटरनेट से जुड़ते हैं और इन्हें आप मोबाइल ऐप से कंट्रोल कर सकते हैं व कभी भी कहीं से भी लाइव फुटेज देख सकते हैं। वाई-फाई कैमरा एचडी या फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ मिलते हैं। साथ ही इनमें मोशन डिटेक्शन अलर्ट की सुविधा मिलती है, जो किसी भी तरह की अनचाही गतिविधि होने पर आपको तुरंत अलर्ट भेजते हैं। रात के अंधेरे में भी स्पष्ट दृश्य के लिए नाइट विजन मोड भी इन कैमरा में मिल जाता है। हालांकि इन कैमरा की कीमत फिलहाल ₹2000 से कम है। बाद में कीमत ज्यादा होने पर हम उत्तरदायी नहीं हैं। हम अपने पाठकों को कैमरा लेने से पहले उसका सही दाम अमेजन पर चेक करने की सलाह देते हैं। चलिए देखते हैं इनके विकल्पों को-
ऐसी ही जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर क्लिक कर सकते हैं।