आजकल फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए मिररलेस कैमरा काफी पॉपुलर हो चुके हैं। ये डीएसएलआर कैमरा के मुकाबले कई मायनों में बेहतर और सुविधाजनक माने जाते हैं। मिररलेस कैमरा DSLR की तुलना में छोटे और हल्के होते हैं, क्योंकि इनमें मिरर मैकेनिज्म नहीं होता है। साथ ही इनमें कॉन्ट्रास्ट डिटेक्शन और फेस डिटेक्शन दोनों का उपयोग होता है, जिससे ये फोटोग्राफी के दौरान तेजी से और सटीक फोकस करते हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए अच्छा सा मिररलेस कैमरा लेने की सोच रहे हैं और इसके लिए आपका बजट 1 लाख रुपये से कम है, तो आप यहां से विकल्प देख सकते हैं। यहां Canon, Nikon, Sony और Fujifilm जैसे जाने माने ब्रांड के कुछ मशहूर कैमरा के देखने को मिल जाएंगे। इन कैमरा में उच्च गुणवत्ता वाली फोटो खींचने के साथ ही आप हाई रिज़ॉल्यूशन में वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। कम रोशनी में भी ये कैमरा स्पष्ट फुटेज कैप्चर करते हैं। हल्का और कंपैक्ट होने की वजह से इन कैमरा को कैरी करना और इनको हाथ में पकड़ कर वीडियो रिकॉर्ड करना भी काफी आसान हो जाता है। चलिए देखते हैं मिररलेस कैमरा के बेहतरीन विकल्पों को-
ऐसी ही जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर क्लिक कर सकते हैं।