क्या आप ऐसा कैमरा लेने की सोच रहे हैं, जिससे फोटो क्लिक करते ही उसका प्रिंट बाहर निकल आए तो आपके लिए इंस्टेंट कैमरा अच्छी पसंद हो सकता है।इंस्टेंट कैमरा एक ऐसा कैमरा होता है, जो फोटो खींचते ही तुरंत उसका प्रिंट निकाल देता है। यानी फोटो देखने के लिए आपको किसी लैपटॉप, मोबाइल या प्रिंटर की जरूरत नहीं होती। इंस्टेंट कैमरे में स्पेशल फोटो पेपर डाली जाती है, जिससे कैमरा फोटो खींचते ही पेपर पर केमिकल रिएक्शन से इमेज डेवलप कर देता है। बर्थडे, फैमिली फंक्शन, शादी-पार्टी या फिर त्योहारों की फोटोग्राफी करने के लिए ये कैमरा सही हो सकते हैं। साथ ही यात्रा प्रेमियों के लिए इंस्टेंट कैमरा सही माने जाते हैं। साथ ही बच्चों को सीखने के लिए भी इन्हें बढ़िया माना जाता है। खास बात यह है कि इन्हें न तो किसी वायर की जरूरत होती है और न ही इंटरनेट की। आइए देखते हैं इंस्टेंट कैमरा के विकल्प-
ऐसी ही जानकारी के लिए आप गैजेट गली पर क्लिक कर सकते हैं।