घर पर एक बढ़िया क्वालिटी का होम थिएटर हो तो मूवी, म्यूजिक और बेव सीरीज का मजा दोगुना हो जाता है। होम थिएटर एक ऑडियो सिस्टम है, जो हाई क्वालिटी वाला साउंड देता है। होम थिएटर टेलीवीजन या फिर किसी भी डिवाइस की रियल साउंड को और भी बढ़ा देता है, जिससे टीवी देखने का मजा दोगुना हो जाता है। होम थिएटर सिस्टम एम्पलीफायर, रियर स्पीकर्स, सबवूफर, साउंडबार और रिसीवर के साथ मिलते हैं। होम थिएटर के इस्तेमाल से घर पर ही हाई क्वालिटी वाले सराउंड साउंड का अनुभव लिया जा सकता है।
यहां पर सोनी ब्रांड के होम थिएटर्स के कुछ मॉडल्स के बारे में बताया जा रहा है। सोनी Brand के पास होम थिएटर्स की एक बड़ी रेंज देखने को मिलती है, जो डॉल्बी एटमॉस और दमदार सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। इन होम थिएटर्स के साथ आप क्लियर और इमर्सिव साउंड का अनुभव कर सकेंगे। सोनी के कुछ Home Theatre में अलग-अलग साउंड मोड्स भी मिलते हैं, जिन्हें आप कंटेंट के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। इनके इस्तेमाल से मूवी, म्यूजिक और गेमिंग का जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है। आसानी से ऑपरेट करने के लिए इन होम थिएटर के साथ रिमोट कंट्रोल भी मिल जाता है।
सोनी होम थिएटर के खास फीचर्स और प्राइस रेंज
सोनी ब्रांड के कुछ होम थिएटर्स वायरलेस स्पीकर्स के साथ आते हैं, जिससे इनके स्पीकर्स को कमरे में अलग-अलग कोनों में आसानी सेटअप कर सकते हैं। इनमें मल्टीपल कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाते हैं, जिनकी मदद से टीवी, लैपटॉप, टैबलेट या फिर स्मार्टफोन से इन्हें आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। सोनी के कुछ होम थिएटर 4K कंपैटिबल होते हैं, जो कि हाई क्वालिटी वाले मूवी का अनुभव कराते हैं। कुछ सोनी Home Theatre System रिचार्जेबल बैटरी के साथ मिलते हैं। यानी चार्ज करके बिजली न होने पर भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं प्राइस रेंज की बात करें, तो ये 15,000 से 45,000 तक के बीच में आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि इनमें मिलने वाले एडवांस फीचर्स की वजह से इन होम थिएटर की कीमत 1 लाख से भी ऊपर जा सकती है।