ओटीटी प्लैटफॉर्म Netflix की मशहूर वेब सरीजी Delhi Crime के तीसरे सीज़न का एलान हो चुका है। एमी पुरस्कार विजेता यह सीरीज़ Season 3 के साथ वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। वास्तविक जीवन से प्रेरित अपराधों की कहानियों को दर्शकों तक पहुंचाने वाली इस सीरीज़ में ऐक्ट्रेस शेफाली शाह लीड रोल में नजर आएंगी। 18 अक्टूबर को इसका प्रोमो लॉन्च हुआ था जिसने दर्शकों को वर्तिका और उनकी टीम के आगे के सफर की एक झलक दी। हर सीज़न की तरह, इसका माहौल भी गहरा, गहन और भावनात्मक रहने वाला है। टीज़र में चेतावनी दी गई है, “खौफ को मिलेगा जवाब कानून से, जब मैडम सर टकराएंगी बड़ी दीदी से”। दिल्ली क्राइम सीज़न 3, 13 नवंबर 2025 को रीलिज होगा। वहीं, अगर आप भी इस लोकप्रिय सीरीज के तीसरे सीज़न को बिंज वॉच करना चाहते हैं तो बड़ी स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी काफी अच्छी पसंद साबित हो सकते हैं। ये आपको शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ-साथ दमदार साउंड, HD रेजॉल्यूशन और सबसे अहम नेटफ्लिक्स के सपोर्ट से लैस होंगे।
ऐसे ही कई अन्य प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी गैजेट गली पर