कुछ समय पहले मैंने अमेजन से अपने लिए boAt Lunar Discovery स्मार्टवॉच को ऑर्डर किया था और इसके पीछे एक कारण था इसकी बढ़ती मांग और इसका स्टाइलिश डिजाइन एवं स्मार्ट फीचर्स। वहीं इसको Amazon से लेने में मुझे एक फायदा ये भी हुआ की यह किफायती कीमत में मुझे मिल गई। ऐसे में अच्छे समय तक इस्तेमाल करने के बाद गैजेट गली में इसका रिव्यू और अपना अनुभव आपसे साझा करने जा रही हूं। इस घड़ी के फीचर्स के साथ इसकी खासियत और कमी के बारे में भी मैं आपको बताऊंगी। इसके अलावा अन्य यूजर्स द्वारा दिए गए रिव्यू को भी यहां आपसे बताउंगी, जिससे आपको भी अपने लिए boAt ब्रांड की लुनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच को लेने में आसानी हो सकती है।
पाइंटर के आधार पर बोट स्मार्टवॉच का रिव्यू
- डिस्पले- मुझे इस बोट लूनर डिस्कवरी स्मार्टवॉच का डिस्प्ले बेहतर लगा, क्योंकि यह 1.39 इंच HD TFT के साथ आती है और इसका रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल है। यानी इसकी स्क्रीन पर टाइम देखने से लेकर घड़ी में आने वाली सभी नोटिफिकेशन के बारे में भी स्पष्ट रूप से देख पाएंगे, फिर चाहे कम रोशनी हो या फिर तेज धूप।
- बैटरी लाइफ- इसकी बैटरी के बारे में बात करें तो कीमत के हिसाब बैटरी लाइफ भी ठीक है। इसमें आपको एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 7 दिन तक चलने वाली बैटरी लाइफ मिल जाती है। वहीं अगर आप ब्लूटूथ कालिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो इसकी बैटरी 4 दिन तक आराम से चल सकती है।
- डिजाइन- मुझे इस स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी सही लगा। इसका एक्टिव ब्लैक कलर और राउंड डायल काफी आकर्षक लगता है। साथ ही यह ज्यादा स्मार्टवॉच ज्यादा भारी भी नहीं है, जिस वजह से इसे आप आराम से लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
- कनेक्टिविटी- वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है, जिसे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके कॉल कर सकते हैं। कॉल पर स्पष्ट रूप से बात करने के लिए इसमें इन-बिल्ट HD माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है। तुरंत कॉल करने के लिए इसमें आप लगभग 20 कॉन्टैक्ट्स सेव भी कर सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ की मदद से गाने भी सुन सकेंगे।
- हेल्थ मॉनिटरिंग- आपकी फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टवॉच में 700 से अधिक एक्टिव मोड्स जैसे- रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और योगा जैसे मोड्स मिल जाएंगे। साथ ही यह हार्ट रेट, SpO₂, एनर्जी स्कोर और आपके स्लीप साइकिल का भी ध्यान रखता है।
- कीमत- यह स्मार्टवॉच 1500 रुपये के आसपास में मिल जाती है। यानी फीचर्स और खासियत के आधार पर मुझे यह स्मार्टवॉच काफी किफायती लगी।