क्या आप भी अपने घर के लिए टीवी लेते वक्त 55 और 65 इंच साइज में कंफ्यूज हैं? क्या आपको भी यह समझ नहीं आ रहा है कि घर के लिए कौन से साइज का टीवी सही रहेगा? अगर हां, तो आप यहां पर इसी से जुड़ी अहम जानकारी देख सकते हैं, जो आपको सही साइज का टीवी चुनने में मदद कर सकती है। वहीं, आप यहां पर LG, सैमसंग, TCL और सोनी जैसे ब्रांड के टीवी मॉडल्स भी देख सकते हैं, जिनके फीचर्स, खूबियों और कमी के बारे में भी आप यहां पर देख सकते हैं। अब अगर बात करें, कि 55 और 65 इंच में से कौन सा TV सही है तो यह बात आपके कमरे के आकार, बजट और व्यक्तिगत प्राथमिकता पर निर्भर करता है। जहां 55 इंच टीवी छोटे कमरे के लिए सही रहता है और बजट फ्रेंडली कीमत में आ जाता है, तो वहीं 65 इंच टीवी बड़े कमरे और होम थिएटर्स के लिए उपयुक्त रहता है। वहीं, 65 इंच टीवी की कीमत 55 इंच से ज्यादा होती है और इसकी देखने की दूरी लगभग 7-8 फीट होती है। 55 इंच का टीवी व्यक्तिगत रूप से या छोटे समूहों के देखने के लिए सही रहता है, वहीं 65 इंच टीवी मूवी, स्पोर्ट्स या फिर गेम खेलते वक्त अधिकत इमर्सिव अनुभव देता है। 55 इंच और 65 इंच दोनों टीवी कई प्रकार की सुविधाओं के साथ आते हैं, जिनमें Smart TV क्षमताएं, उच्च रिफ्रेश रेट और उन्नत पिक्चर प्रोसेसिंग शामिल हैं। ऐसे में आप अपनी जरूरत, बजट और कमरे के आकार का ध्यान रखते हुए एक सही साइज का टीवी अपने गैजेट ज़ोन में शामिल कर सकते हैं।
65 और 55 इंच टीवी के लिए कुछ मशहूर ब्रांड और उनकी कीमतें
65 इंच और 55 इंच टीवी के आपको बाजार में कई ब्रांड विकल्प मिल जाएंगें, जिन्हें आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं। हालांकी, किसी भी ब्रांड का टीवी चुनते वक्त आपको उसकी ग्राहम समिक्षाओं और साथ ही सर्विस से जुड़ी बातों पर गौर करना चाहिए। अगर कुछ खास ब्रांड्स की बात करें, तो इसमें एलजी, सैमसंग, टीसीएल, सोनी, तोशिबा, हाइसेंस, शिऑमी जैसे नाम शामिल हैं। ये ब्रांड्स अपने फीचर्स, ग्राहक सहायता और बेहतर प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं।
- एलजी टीवी- एलजी के पास आपको 55 और 65 इंच दोनों ही साइज के टीवी मिल जाएंगें, जिनकी कीमतें परस्पर भिन्न रहती हैं। एलजी का 55 Inch TV आपको करीब ₹70,000 तक में मिल सकता है, तो वहीं 65 इंच टीवी एक लाख तक की कीमत में मिल जाता है। एलजी टीवी अपनी शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध हैं, विशेष रूप से उनकी OLED तकनीक, जो गहरे काले और जीवंत रंग प्रदान करती है।
- सैमसंग टीवी- सैमसंग ब्रांड भी 55 और 65 इंच दोनों की आकार के टीवी की बड़ी रेंज पेश करता है। सैमसंग के पास आपको ₹99,000 तक की कीमत में 65 इंच टीवी और 55 इंच टीवी ₹81,000 तक की कीमत में मिल सकता है। सैमसंग टीवी अपनी पिक्चर क्वालिटी, नए फीचर्स और मजबूत ब्रांड पहचान के लिए प्रसिद्ध हैं, जो उन्हें दुनिया भर के उपभोक्ताओं के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाता है।
- टीसीएल टीवी- 55 और 65 इंच टीवी के लिए आप टीसीएल ब्रांड के विकल्प भी देख सकते हैं। टीसीएल के पास आपको करीब 1.5 लाख तक की कीमत में 65 Inch TV और 1 लाख 20 हजार तक में 55 इंच टीवी मिल सकता है। टीसीएल टीवी ने खासकर बजट के प्रति जागरूक उपभोक्ताओं के बीच अच्छी पिक्चर क्वालिटी, वाइड फीचर्स रेंज और बेहतर कीमतों के कारण लोकप्रियता हासिल की है।
- सोनी टीवी- सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया में एक मशहूर नाम है, जिसके पास आपको ₹99,000 तक की कीमत में 55 इंच और 1 लाख 39 हजार तक की कीमत में 65 इंच का टीवी मिल सकता है। सोनी टीवी अपनी बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए प्रसिद्ध हैं, विशेष रूप से उनके OLED मॉडल, जो गहरे काले रंग और उच्च कंट्रास्ट प्रदान करते हैं।