स्मार्टवॉच की मांग दिन-पर-दिन बढ़ती देख कई ब्रांड्स इसे बनाने में लगे हुए हैं। इसी वजह से, उपभोगताओं के बीच यह समस्या आ जाती है कि वो किस ब्रांड की स्मार्टवॉच पर भरोसा करें। आपकी इस समस्या का हल Amazon पर मिल सकता है, जहां मशहूर ब्रांड के साथ ही अच्छी रेटिंग वाली स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं। आप इनके रिव्यू को पढ़कर और रेटिंग्स को देखकर अपने लिए आसानी से एक अच्छी और भरोसेमंद स्मार्टवॉच का चुनाव कर सकते हैं। Amazon की बेस्टसेलिंग स्मार्टवॉच में से कुछ के विकल्प यहां भी शामिल किए गए हैं, जिनमें Noise, Amazfit, Fastrack, boAt और HUAWEI जैसे ब्रांड के नाम शामिल हैं। इनकी स्मार्ट वॉच आपकी गैजेट गली के लिए उपयोगी और सुविधाजनक साबित हो सकती हैं, जिनमें आप अलग-अलग तरह की ट्रैकिंग, ऐप सपोर्ट, नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।
Amazon से स्मार्टवॉच पर मिलने वाले विशेष ऑफर और डिस्काउंट
Amazon पर आपको ना सिर्फ अच्छे ब्रांड की स्मार्टवॉच मिल जाएंगी, बल्कि इनपर आप कुछ बढ़िया ऑफर्स और डिस्काउंट का लाभ भी ले सकते हैं। हालांकी, ये समय-समय पर बदलते रहते हैं, मगर कुछ खास ऑफर्स का लाभ लगभग हर समय उठा सकते हैं। वर्तमान में सूची में शामिल की गई स्मार्टवॉच पर कुछ खास ऑफर्स और डिस्काउंट पाए जा सकते हैं-
- बैंक ऑफर्स- Amazon के जरिए आपको स्मार्टवॉच पर SBI, ICICI, HDFC, Axis, IDFC, PNB, HSBC जैसी कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर छूट मिल सकती है। वहीं, Amazon Pay के कार्ड पर भी आपको डिस्काउंट का लाभ मिल सकता है।
- कैशबैक- Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर स्मार्टवॉच पर करीब 3% तक का कैशबैक मिल सकता है। हालांकी, यह ऑफर EMI ऑर्डर और Amazon बिजनेस ट्रान्सजैक्शन पर लागू नहीं होता है।
- नो कॉस्ट ईएमआई- अच्छे ब्रांड की स्मार्टवॉच पर आपको कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर EMI भुगतान की सुविधा भी मिल सकती है। इसमें Amazon Pay ICICI, Axis, HDFC, SBI, RBL व अन्य बैंक शामिल हैं।
- पार्टनर ऑफर्स- Amazon के जरिए स्मार्टवॉच लेते वक्त आपको GST चालान के जरिए और व्यावसायिक खरीद पर 28% तक की छूट मिल सकती है।
- डिस्काउंट- अक्सर Amazon पर उपलब्ध स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट मौजूद रहता है, जिस वजह से आपको ऑफलाइन के मुकाबले यहां पर MRP से कम दाम पर स्मार्टवॉच मिल सकती है।