यूट्यूब बिगिनर्स के पास एक अच्छा कैमरा होना जरूरी है, जिससे हाई एंड क्वालिटी में शॉर्ट और लांग वीडियो शूट किया जा सके। कैमरा की पिक्चर क्वालिटी जितनी अच्छी और क्लियर होगी, यूट्यूबर्स के पेज पर एंगेजमेंट उतना ज्यादा बेहतर देखने को मिल सकता है। शुरुआती यूट्यूबर्स को बहुत ही सोच-समझकर एक अच्छे कैमरा में इनवेस्टमेंट करनी चाहिए, जिससे उन्हें शूटिंग के दौरान किसी भी तरह की रुकावट का सामना ना करना पड़े।
व्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएशन के लिए आजकल मार्केट में कई Top Brands Camera मौजूद हैं, जो कि फास्ट ऑटोफोक्स, फ्लिप स्क्रीन, इमेज स्टेबलाइजेशन जैसी खूबियों से लैस होते हैं। यहां आपको कुछ ऐसे ही शानदार शूटिंग कैमरा देखने को मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप यूट्यूब पर वीडियोज बनाने के लिए कर सकते हैं। इन कैमरा में आपको बढ़िया लैंस भी मिल जाते हैं, जिनका जूमिंग सिस्टम भी काफी शानदार है। मगर ध्यान रहे, ये बेस्ट कैमरा फॉर यूट्यूब बिगिनर्स की कोई आधिकारिक सूचि नहीं है। अगर आपको इनके अलावा कोई अन्य ब्रांड या मॉडल पसंद आता है, तो हम आपसे सहमति रखते हैं।
यूट्यूब वीडियोज बनाने के लिए कैमरा में कौन से फीचर्स होने चाहिए?
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए एडवांस्ड फीचर्स से लैस कैमरा की जरूरत होती है, जिनके बारे में नीचे बताया गया है-
- वीडियो क्वालिटी- कम से कम 1080p (Full HD) या 4K रिजॉल्यूशन वाले कैमरे का चुनाव करें ताकि वीडियो शार्प और क्लियर दिखे।
- ऑटोफोकस- कैमरा लैंस का फोकस अच्छा होना चाहिए, जिससे चलते-फिरते भी कैमरा अच्छी वीडियो बना सके।
- स्टेबलाइजेशन- कैमरा में ऑप्टिकल या इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन होना जरूरी है, ताकि हाथ से शूट किए गए वीडियो भी स्मूद दिखें।
- फ्लिप स्क्रीन- Vlogging के लिए फ्लिप स्क्रीन वाला कैमरा सही रहता है, जिससे आप खुद को रिकॉर्ड करते समय स्क्रीन देख सकें।
- माइक्रोफोन इनपुट- वीडियोज बनाने के लिए कैमरा में अच्छा माइक्रोफोन इनपुट होना चाहिए ताकि ऑडियो क्वालिटी बेहतरीन बनी रहे।