आजकल वॉशिंग मशीन हर घर की ज़रूरत बन चुकी है। दिनभर की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कपड़े धोना झंझट भरा काम लगता है, लेकिन वाशिंग मशीन इस काम को आसान बना देती है। बड़ी फैमिली से लेकर छोटी तक के लिए मार्केट में हर जरूरत के हिसाब से वाशिंग मशीन मौजूद है। अगर आप अभी भी मशीन की बजाए हाथों से कपड़े धोते-धोते थक चुके हैं, तो अब वक्त आ गया है एक अच्छी वॉशिंग मशीन चुनने का। आजकल बाजार में जो वाशिंग मशीन आ रही हैं वो सिर्फ कपड़े धोती ही नहीं, बल्कि आपके टाइम और मेहनत दोनों को बचाने में मदद करती हैं। ऑटोमैटिक फंक्शन, अलग-अलग वॉश मोड्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली वाशिंग मशीन हर कपड़े का खास ख्याल रखती है।
फ्रंट लोड हो या टॉप लोड, सेमी-ऑटोमैटिक हो या फुली ऑटोमैटिक, हर तरह की वॉशिंग मशीन में कुछ खास फीचर्स होते हैं। जैसे कि, जिद्दी दाग हटाने के लिए इन-बिल्ट हीटर, कम पानी में बेहतरीन धुलाई, और साइलेंट मोटर जो शोर किए बिना अपना काम करती है। अगर आप चाहते हैं कि आपके कपड़े हर साफ दिखें और आपको ज्यादा मेहनत भी ना करनी पड़े, तो एक अच्छी वाशिंग मशीन में इन्वेस्ट करना सही फैसला होगा।
वाशिंग मशीन के फायदे क्या हैं?
आइए जानते हैं कि वाशिंग मशीन में कपड़े धुलने के फायदे क्या हैं-
- समय की बचत- वाशिंग मशीन आपके कपड़े धोने और सुखाने का काम जल्दी और आसानी से कर देती है। इसमें आपको घंटों तक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती।
- मेहनत में कमी- हाथ से कपड़े धोने में बहुत मेहनत लगती है, लेकिन वाशिंग मशीन आपकी इस परेशानी को खत्म कर देती है।
- पानी और ऊर्जा की बचत- लेटेस्ट फीचर्स वाली वाशिंग मशीन कम पानी और बिजली में ज्यादा अच्छी तरह से कपड़ों की धुलाई करती हैं।
- दागों से छुटकारा और क्वालिटी वॉश- वाशिंग मशीन में अलग-अलग वॉश मोड्स होते हैं, जो कपड़ों की क्वालिटी के हिसाब से उन्हें धोते हैं। जैसे, कॉटन, सिल्क, और डेली वियर के लिए अलग-अलग सेटिंग्स।
- कपड़े सुखाने की सुविधा- वाशिंग मशीन में ड्रायर भी होता है, जो कपड़ों को धोने के बाद तुरंत सुखा देता है।
वाशिंग मशीन | कीमत |
Samsung 9 kg, 5 Star Front Load Washing Machine | ₹39,990 |
LG 8 Kg, 5 Star, Fully Automatic Washing Machine | ₹36,990 |
Haier 8 Kg 5 Star Washing Machine | ₹32,990 |
IFB 6 Kg 5 Star AI Powered Washing Machine | ₹23,990 |
Whirlpool 7 Kg Fully Automatic Washing Machine | ₹22,990 |
1. Samsung 9 kg, 5 Star Front Load Washing Machine
फ्रंट लोड के साथ आ रही सैमसंग की यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली वाशिंग मशीन है जो कि एनर्जी एफिशियंट वाशिंग मशीन होने की वजह से बिजली बिल से राहत दिलाती है और कपड़े धुलने के लिए पानी का इस्तेमाल भी काफी कम करती है। इसमें15 मिनट का क्विक वॉश, बेडिंग, कॉटन, वूल/डेलिकेट्स जैसे 12 अलग-अलग वॉश प्रोग्राम्स भी दिए जा रहे हैं, जिससे कपड़ों की टाइप के हिसाब से उन्हें बेस्ट क्वालिटी वॉश दिया जा सके।
यहीं नहीं, इस सैमसंग वाशिंग मशीन में डायमंड ड्रम के साथ यूनिक सॉफ्ट कर्ल डिज़ाइन मिलता है जो आपके कपड़ों की क्वालिटी खराब नहीं होने देता और उनमें नए जैसी चमक डालता है। इसके डायमंड-शेप्ड रिज कपड़ों पर जेंटल होते हैं, जिससे वो लंबे समय तक नए जैसे बने रहते हैं। साथ ही, मशीन का LED पैनल हार्ड वॉटर में भी काम करने में सक्षम है। इस सैमसंग वाशिंग मशीन में डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिससे ये मशीन बेहतर परफॉर्मेंस देती है ।
स्पेसिफिकेशन
- कंट्रोलर टाइप- स्मार्टथिंग्स, Wifi
- वॉटेज- 50 Watts
- वाशिंग साइकिल- 21
- फिनिश टाइप- Matte
- वाशर डिस्पेंसर- डिटर्जेंट,
- ड्रम मटेरियल- स्टेनलेस स्टील
क्यों खरीदें?
- इन-बिल्ट हीटर
- 1400 RPM स्पिन स्पीज
- फैब्रिक सॉफ्टनर
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं है।
2. LG 8 Kg, 5 Star, Fully Automatic Washing Machine
कपड़ों की दमदार धुलाई के लिए आप 8 केजी की क्षमता में आने वाली एलजी की इस वाशिंग मशीन को घर ला सकते हैं, जो कपड़े धुलने के समय और आपकी मेहनत दोनों में बचत करती है। अपनी डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी की वजह से यह मशीन कम शोर और लेस वाइब्रेशन के साथ आपके कपड़ों पर लगे दाग-धब्बे आसानी से हटा देती है। एनर्जी और वाटर एफिशियंट होने की वजह से LG की इस वाशिंग मशीन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
इसमें 1400 RPM की हाई स्पिन स्पीड वाला मोटर मिलता है जो तेज़ी से रोटेट होता है जिससे मिनटों में कपड़े पूरी तरह सूख जाते हैं। साथ ही इस LG वाशिंग मशीन के हाइजीन स्टीम वॉश और टब क्लीन फीचर्स आपके कपड़ों और मशीन को हाइजीनिक बनाए रखते हैं। वहीं ऑटो रिस्टार्ट फीचर से बिजली कटने के बाद भी मशीन अपने आप रीस्टार्ट हो जाती है। इस LG वाशिंग मशीन में 5 स्टार एनर्जी रेटिंग भी मिलती है जिससे यह बिजली का इस्तेमाल भी कम करती है।
स्पेसिफिकेशन
- एनर्जी एफिशिंयसी- 5 Star रेटिंग
- नॉइस लेवल- 54 dB
- फॉर्म फैक्टर- स्टैंड अलोन
- कंट्रोलर टाइप- फुली ऑटोमैटिक
- वॉटेज- 2100 Watts
- ऑप्शन साइकिल- 10
क्यों खरीदें?
- स्मार्ट डायग्नोसिस
- 10 वॉश प्रोग्राम्स
- ऑटो डोर
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने का कोई कारण नहीं।
3. Haier 8 Kg 5 Star Washing Machine
अगर आप एक ऐसी वाशिंग मशीन की तलाश में हैं जो हाई क्वालिटी वॉश, पानी और बिजली की बचत के साथ-साथ आपकी ज़िंदगी को आसान बना दे, तो ये हायर वाशिंग मशीन आपके लिए परफेक्ट चॉइस है। इसकी 8 केजी क्षमता बड़ी फैमिली के लिए एकदम सही है। हायर के इस वाशिंग मशीन में इन्वर्टर मोटर की 1200 RPM स्पिन स्पीड कपड़ों को जल्दी धोने और सुखाने में मदद करती है।
यहां देखें
इसमें 15 वॉश प्रोग्राम हैं, जैसे कॉटन, डेलिकेट, मिक्स, बेबी केयर और क्विक 15, जो हर तरह के कपड़ों का खास ख्याल रखते हैं। सुपर ड्रम के साथ आने वाली ये हायर वाशिंग मशीन कपड़ों को बिना उलझाए और अच्छे से साफ कर देती है। इसका स्टेनलेस स्टील ड्रम एंटीबैक्टीरियल गैस्केट के साथ आता है, जो बैक्टीरिया और गंदगी से बचाता है। वहीं इस वाशिंग मशीन में इन-बिल्ट हीटर भी दिया गया है जो ठंडे और गर्म पानी दोनों में धुलाई की सुविधा देता है, जिससे दाग-धब्बे आसानी से हट जाते हैं।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- ब्लैक
- साइकिल ऑप्शन- 8
- फिनिश टाइप- स्टेनलेस स्टील
- वाशर डिस्पेंसर ऑप्शन- फैब्रिक सॉफ्टनर
- लांड्री अप्लायंस ड्रम मटेरियल- स्टेनलेस स्टील
क्यों खरीदें?
- चाइल्ड लॉक
- एक्स्ट्रा रिंस
- डिले स्टार्ट
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने का कोई कारण नहीं।
4. IFB 6 Kg 5 Star AI Powered Front Load Washing Machine
AI-पावर्ड फीचर्स के साथ बेहतरीन वॉश क्वालिटी देने वाली IFB की यह वाशिंग मशीन कपड़ों से जिद्दी दाग निकालने के साथ-साथ उनकी क्वालिटी भी मेनटेन रखती है। यह 6 केजी की क्षमता वाली वाशिंग मशीन है जो कि 3-4 लोगों के परिवार के लिए परफेक्ट है। 1000 RPM की स्पिन स्पीड वाली इस वाशिंग मशीन में आपके कपड़े जल्दी सूख जाते हैं। इस IFB वॉशिंग मशीन में ट्राईशील्ड प्रोटेक्शन मिलती है और इसकी बॉडी भी काफी मजबूत है जिससे ये जल्दी खराब नहीं होती।
यह IFB वाशिंग मशीन अपनी AI टेक्नोलॉजी की मदद से कपड़ों के टाइप को पहचानती है और वाटर लेवल व वॉश टाइमिंग्स सेट करती है। इसमें कपड़ों की बेहतरीन धुलाई के लिए मिक्स्ड/डेली, कॉटन नॉर्मल, क्रैडल वॉश और एक्सप्रेस वॉश शामिल हैं, जो कपड़ों के टाइप के हिसाब से ही अलग-अलग वॉशिंग सेटिंग्स के ऑप्शन्स देते हैं। वहीं इसका क्रिसेंट मून स्टेनलेस स्टील ड्रम कपड़ों को सुरक्षित रखते हुए उन्हें अच्छी तरह से साफ करता है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- मैटेलिक सिल्वर
- ड्रम कैपेसिटी- 7 केजी
- ड्रम मटेरियल- स्टेनलेस स्टील मून ड्रम
- कंट्रोल कंसोल- नॉब
- फॉर्म फैक्टर- ड्युल
क्यों खरीदें?
- प्रोटेक्टिव रैट मैश
- 2X पावर स्टीम साइकल
- चाइल्ड लॉक
क्यों ना खरीदें?
- ना लेने का कोई कारण नहीं।
5. Whirlpool 7 Kg Fully Automatic Washing Machine
6th सेंस टेक्नोलॉजी का यूज करने वाली व्हर्लपूल की यह वाशिंग मशीन न सिर्फ कपड़ों की बेहतरीन धुलाई होती है बल्कि उनकी क्वालिटी भी बरकरार रहती है। इस व्हर्लपूल वाशिंग मशीन में जीरो प्रेशर फिल टेक्नोलॉजी है जिससे पानी का प्रेशर कम होने पर भी टब 50% तेजी से भर जाता है, जिससे आपका काफी समय बचेगा। इस व्हर्लपूल वाशिंग मशीन में एक्सपर्ट केयर रेंज मिलती है जिससे कपड़ों पर लगे 100 से ज्यादा स्टेन्स आसानी से निकल जाते हैं।
साथ ही इस व्हर्लपूल वाशिंग मशीन में सैनिटाइज, कॉटन, ईको कॉटन,बेडिंग कर्टन, रैपिड 30 मिनट, स्टेनवाश, बेबी केयर, डेली वाश, बेड एंड बाथ, वुलंस, डेलिकेट, एक्टिव वेयर, रिंस एंड स्पिन, स्पिन एंड ड्रेन, ड्रम क्लीन जैसे 15 वाश प्रोग्राम्स भी दिए जा रहे हैं। 5 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग वाली व्हर्लपूल की इस वाशिंग मशीन में बिजली की खपत काफी कम होती है। यहीं नहीं, इस वाशिंग मशीन में ऑटो रीस्टार्ट फीचर दिया गया है। वहीं कपड़े धुलते समय यह वाशिंग मशीन वाइब्रेट भी काफी कम करती है।
स्पेसिफिकेशन
- कलर- क्रिस्टल व्हाइच
- कंट्रोल टाइप- टच
- मैक्स रोटेशनल स्पीड- 1000 RPM
- एक्सेस लोकेशन- फ्रंट लोड
- वजन- 71200 Grams
क्यों खरीदें?
- स्टीम टेक्नोलॉजी
- एनर्जी एफिशिएंट है
- मल्टिपल वाश प्रोग्राम्स
क्यों ना खरीदें?
- प्रोडक्ट में कोई दिक्कत नहीं।
FAQ: वाशिंग मशीन से जुड़े सामान्य सवाल
1. वाशिंग मशीन कितने प्रकार की होती हैं?
वाशिंग मशीन तीन तरह की होती हैं- टॉप लोड, फ्रंट लोड, और सेमी-ऑटोमैटिक। टॉप लोड में कपड़े ऊपर से डाले जाते हैं, फ्रंट लोड में सामने से, और सेमी-ऑटोमैटिक को मैनुअली ऑपरेट करने की जरूरत होती है।
2. फ्रंट लोड और टॉप लोड में क्या फर्क है?
फ्रंट लोड वाशिंग मशीन पानी और ऊर्जा की बचत करती है और कपड़ों को बेहतर तरीके से धोती है। टॉप लोड वॉशिंग मशीन ज्यादा किफायती और इस्तेमाल में आसान होती है।
3. क्या वाशिंग मशीन में सभी तरह के कपड़े धो सकते हैं?
हां, लेकिन हर कपड़े के लिए सही वॉश मोड चुनना जरूरी है। जैसे, नाजुक कपड़ों के लिए 'डेलिकेट' मोड का यूज़ करें।
4. क्या वॉशिंग मशीन ज्यादा बिजली खर्च करती है?
आजकल मार्केट में 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली वाशिंग मशीन आ रही हैं। नई और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली ये वाशिंग मशीन कम बिजली और पानी का यूज़ करती हैं, जिससे बिजली की खपत कम होती है और बिजली बिल भी ज्यादा नहीं आता है।
Image Pinterest: Freepik
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़ॅन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।