प्रिंटाउट हो या फोटोकॉपी बाहर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत क्योंकि प्रिंटर फॉर होम यूज़ के साथ लाइफ हो जाएगी आसान!

    बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट से लेकर डॉक्यूमेंट्स की स्कैनिंग तक घर पर ही हो जाएंगे सारे काम, यहां मिलेंगे सबसे अच्छी कंपनियों के बेस्ट क्वॉलिटी प्रिंटर्स।
    Anagha Telang
    Best Printer For Home Use

    क्या आपको भी बच्चों के स्कूल प्रोजेक्ट या असाइन्मेंट के लिए बार-बार फोटो कॉपी वाले की दुकान पर जाकर प्रिंटाउट लेना पड़ता है? या कभी किसी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए मोबाइल की खराब क्वॉलिटी से काम चलाना पड़ता है? तो अब चिंता करने की कोई बात ही नहीं है क्योंकि प्रिंटर फॉर होम यूज़ के साथ ये सारे काम आसानी से घर पर ही हो जाएंगे।

    अगर आप अपने घर पर एक एक अच्छी क्वॉलिटी का प्रिंटर रखते हैं तो बच्चों के होमवर्क से लेकर लीगल डॉक्यूमेंट्स से जुड़े सारे काम आसानी से घर पर ही हो जाएंगे। फिर चाहे प्रिंटआउट लेना हो, स्कैनिंग करनी हो या किसी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी निकलानी हो इन प्रिंटर मशीन के साथ आप ये सभी काम आसानी से कर सकेंगे।

    प्रिंटर फॉर होम यूज़ में मिलेंगे बड़े ब्रैंड्स के ऑप्शन्स

    यहां आपको एचपी, कैनन, एप्सॉन और ब्रदर ब्रैंड के प्रिंटर्स के ऑप्शन्स मिल जाएंगे जो अपनी क्वॉलिटी व बढ़िया प्रिंटिंग स्पीड के कारण काफी पसंद किए जाते हैं। इन प्रिंटर्स के साथ प्रिंटआउट लेने के अलावा आप आसानी स्कैनिंग व फोटोकॉपिंग भी कर सकेंगे। वहीं, इनकी अच्छी कपैसिटी के साथ आप अलग-अलह तरह के पेपर्स पर ब्लैक ऐंड वाइट या कलर प्रिंटाउट्स निकाल सकेंगे। अगर आपको भी एक प्रिंटर फॉर होम यूज़ खरीदना है तो इन ऑप्शन्स को देख सकते हैं जिनका प्राइस भी काफी अफोर्डेबल है।

    प्रिंटर फॉर होम यूज़

    कीमत

    HP Printer For Home(Deskjet 2331)

    ₹2,999
    Canon Printer For Home  ₹3,599
    Brother Printer For Home  ₹10,999
    Epson Printer For Home  ₹11,399
    HP Printer For Home (Ultra 4929)  ₹7,799

    1. HP Printer For Home (Deskjet 2331)- 40%

    एचपी ब्रैंड का यह प्रिंटर इंकजेट टेक्नोलॉजी वाला है जो ऑल-इन-वन प्रिंटर, स्कैनर व फोटोकॉपी फीचर्स के साथ आता है। USB 2.0 कनेक्टिविटी के अलावा इस एचपी प्रिंटर से आप आसानी से अपने फोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप या टैबलेट्स जैसे डिवाइसेज को कनेक्ट कर प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। बेस्ट प्रिंचर फॉर होम यूज की कैटेग्री में शामिल यह एचपी प्रिंटर HP 805 सेटअप ब्लैक कार्टिरेज और HP 805 स्टेअप ट्राई-कलर कार्टिरेज के साथ आता है जिसके साथ आप 120 ब्लैक ऐंड वाइट व 75 कलर प्रिंटआउट्स निकाल सकेंगे। अगर हम बात करें प्रिंटिंग स्पीड की तो इस प्रिंटर मशीन की ब्लैंड ऐंड वाइट प्रिंटिंग स्पीड 7.5 पेज/मिनट और कलर प्रिटिंग स्पीड 5.5 पेज/मिनट है जिसके साथ आपके सारे काम आसानी व तेज़ी में होंगे। यह एचपी प्रिंटर A4, B5, A6, व DL envelope जैसे पेपर्स पर आसानी से प्रिंट्स निकाल सकता है और इसके इनपुट ट्रे की कपैसिटी 60 शीट व आउटपुट ट्रे की कपैसिटी 25 शीट है। अगर हम बात करें यह एचपी प्रिंटर इस्तेमाल करने में आसान है जिसमें आपको कैंसल, रेज्यूम, कलर कॉपी, मोनो कॉपी और पावर जैसे 5 बटन्स मिलेंगे। वहीं, इसकी 2 LED इंडीकेटर लाइट्स के साथ आप ब्लैक और कलर इंक की जानकारी आसानी से ले सकेंगे। 1,000 पेज की ड्यूटी साइकिल वाला यह एचपी का बेस्ट प्रिंटर आपके घर से जुड़ी सभी प्रिंटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।

    2. Canon Printer For Home- 7%

    यह कैनन ब्रैंड का इंकजेट टेक्नोलॉजी वाला प्रिंटर है जिसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट मिलेगा जो आसानी से किसी भी विंडोज या मैक डिवाइसेज से प्रिटंआउट्स निकाल सकेगा। ऑल-इन-वन प्रिंट, स्कैन व कॉपी फंक्शन्स के साथ आने वाले इस कैनन प्रिंटर की ब्लैक ऐंड वाइट प्रिंटिंग स्पीड 8 पेज/मिनट और कलर प्रिटिंग स्पीड 4 पेज/मिनट की है। अगर हम बात करें प्रिंटिंग कॉस्ट की तो इसके साथ हर ब्लैक ऐंड वाइट प्रिंटआउट आपको ₹5.3 और कलर प्रिंटआउट ₹7.8 का पड़ेगा। कैनन ब्रैंड की यह प्रिंटर मशीन 4.0"x6.0" till A4 / Letter / Legal टाइप के पेज को सपोर्ट करती है और इसका प्रिंटिंग रेजॉल्यूशन 4800x600 है। कैनन का यह प्रिंटर 50 शीट की इनपुट ट्रे कपैसिटी के साथ आता है और इसमें आपको टच कंट्रोल पैनल मिलेगा जिसकी मदद से आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। ब्लू और वाइट कलर का यह कैनन प्रिंटर काफी कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला है जो किसी भी टेबल पर आसानी से रखा जा सकता है और इसका वेट 3.500 किलोग्राम है। इस कैनन प्रिंटर में आप PG-745 (Black), CL-746 (Colour) इंक कार्टिरेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको घर में इस्तेमाल करने के लिए एक अच्छा सा प्रिंटर खरीदना है तो यह एक बहुत अच्छा विकल्प रहेगा और इसके अलावा इस प्रिंटर को छोटे ऑफिस या बिजनेस के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

    3. Brother Printer For Home- 29%

    ब्रदर ब्रैंड के इस प्रिंटर में आपको इंकटैंक प्रिटिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी जिसके साथ आप आसानी से प्रिटिंग, स्कैनिंग और कॉपिंग जैसे काम कर सकेंगे। वाईफाई व USB कनेक्टिविटी वाले इस ब्रदर प्रिंटर का स्कैनिंग रेजॉल्यूशन 19200 × 19200 dpi है। ब्रदर ब्रैंड के इस बेस्ट प्रिंटर फॉर होम यूज को आसानी से मोबाइल फोन, लैपटॉप, टैबलेट व डेस्कटॉप से कनेक्ट किया जा सकता है। 11 पेज/मिनट की कलर और 28 पेज/मिनट की ब्लैक ऐंड वाइट प्रिंटिंग स्पीड वाले इस प्रिंटर फॉर होम Use का मैक्सिमम प्रिटिंग रेजॉल्यूशन 1200 × 6000 dpi है। ब्रदर ब्रैंड का यह प्रिंटर 220GSM थिकनेस वाले पेपर को सपोर्ट करता है जिसका पावर वॉटेज 11 Watts का है। अगर हम बात करें कपैसिटी की तो इस प्रिटंर फॉर होम यूज की मैक्सिमम इनपुट शीट कपैसिटी 150 शीट्स और इसका वोल्टेज 220 Volts है। यह ब्रदर प्रिंटर वायरलेस प्रिटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसकी मदद से आप किसी भी डिवाइस को वाईफाई के साथ इससे कनेक्ट कर प्रिंटआउट्स निकाल सकते हैं। अलग-अलग टाइप के पेपर्स पर प्रिंट करने की कपैसिटी वाला यह ब्रदर प्रिंटर फोटोज को भी प्रिंट कर सकता है, तो अब आपको मेमोरी एल्बम, डेकोरेशन या गिफ्टिंग के लिए फोटोज प्रिंट करवाने के लिए स्टूडियो नहीं जाना पड़ेगा। अगर आपको  

    और पढ़ें: ऑफिस का काम हो या बच्चों का होमवर्क सबसे यूजफुल हैं ये Printer Machine, अफोर्डेबल प्राइस में मिलेंगे बेस्ट ब्रैंड्स के ऑप्शन्स

    4. Epson Printer For Home- 24%

    ऑल-इन-वन प्रिंट, स्कैन, कॉपी टेक्नोलॉजी वाला यह एप्सॉन ब्रैंड का प्रिंटर फॉर होम यूज है। हीट फ्री टेक्नोलॉजी वाला यह प्रिंटर कम पावर का इसत्मात करते हुए आपके पैस व पर्यावरण दोनों को बचाने में मदद करता है। इस एप्सॉन प्रिंटर में आपको इंटीग्रेटेड इंक टैंक्स मिलेंगे जिनमें आप आसानी से बिना किसी परेशानी के इंक भर सकते हैं और इंक बाहर की तरफ गिरेगी भी नहीं। लो मेंटेनेंस व शानदार क्वॉलिटी वाला एप्सॉन के इस प्रिंटर फॉर होम यूज़ की मैक्सिमम कलर प्रिंटिंग स्पीड 17 पेज/मिनट और ब्लैक ऐंड वाइट प्रिंटिंग स्पीड 26 पेज/मिनट की है। एप्सॉन की यह प्रिंटर मशीन हाई कपैसिटी इंक बॉटल्स के साथ आती हैं जिन्हें आसानी से प्रिंटर में फिल किया जा सकता है और जो पर्यावरण को भी बचाने में मदद करती हैं। 5760 x 1440 प्रिंटिंग रेजॉल्यूशन वाले इस ब्लैक कलर के प्रिंटर में आप 4, A5, A6, B5, C6 और DL टाइप के पेज पर प्रिंटआउट्स निकाल सकते हैं व यह विंडोज और मैक दोनों तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कम्पैटिबल है। 4,5000 ब्लैक ऐंड वाइट और 7,500 कलर पेज की कपैसिटी वाला यह एप्सॉन प्रिंटर घर या छोट ऑफिस में इस्तेमाल करने के लिए काफी अच्छा ऑप्शन रहेगा। 

    5. HP Printer For Home (Ultra 4929)- 25%

    इंकजेट टेक्नोलॉजी वाला एचपी का यह प्रिंटर प्रिंटिंग, स्कैनिंग और फोटॉकॉपी जैसे सभी कामों के लिए आपके बहुत काम आएगा। USB 2.0 और वाईफाई कनेक्टिविटी वाले इस प्रिटंर को आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप या टैबलेट से कनेक्ट कर पाएंगे। HP के हाई क्वॉलिटी कार्टिरेज के साथ आने वाला यह बेस्ट प्रिंटर फॉर होम यूज 1,300 ब्लैक ऐंड वाइट और 700 कलर पेज का प्रिंट निकाल सकता है। फास्ट स्पीड वाली इस एचपी प्रिंटर मशीन की ब्लैक ऐंड वाइट प्रिंटिंग स्पीड 7.5 पेज/मिनट और कलर प्रिटिंग स्पीड 5.5 पेज/मिनट की है। रोजाना इस्तेमाल के लिए यह एचपी प्रिंटर एक बहुत अच्छा ऑप्शन है जिसकी इनपुट ट्रे कपैसिटी 60 शीट और आउटपुट ट्रे कपैसिटी 25 शीट है। A4, B5, A6, and DL envelope जैसे स्टैंडर्ड साइज के पेपर्स आसानी से इस एचपी प्रिंटर से आसानी से प्रिंटाउट निकाला जा सकता है। LCD डिस्प्ले वाले इस एचपी प्रिंटर फॉर होम को इस्तेमाल करना काफी आसान है जिसमें आपको कमांड के लिए 7 बटन्स और 5 LED इंडीकेटर लाइट्स मिलेंगी जो पावर, इंक लेवल, वाईफाई, रेज्यूम और इन्फो जैसी चीजों के बारे में आपको बताएंगी। यह प्रिंटर फॉर होम 1000 पेज/मंथ की ड्यूटी साइकिल वाला है जो घर पर ही प्रिंटिंग, स्कैनिंग व कॉपिंग जैसी सारी जरूरतों को पूरा कर देगा। 

    Image Credit: Pinterest

    FAQs: बेस्ट प्रिंटर फॉर होम यूज को लेकर पूछे जाने वाले सवाल

    1. घर पर इस्तेमाल करने के लिए कौनसे प्रिंटर सबसे अच्छे होते हैं?

    जब बात आती है प्रिंटर फॉर होम यूज़ की तो इंकजेट प्रिंटर घर पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे अच्छ माने जात हैं क्योंकि वे ज्यादा अफोर्डेबल होत हैं और उनकी फोटो प्रिंटिंग क्वॉलिटी अच्छी होती है।

    2. घर के लिए प्रिंटर खरीदने से पहले कौनसे जरूरी चीजें देखनी चाहिए?

    अगर आप एक हाई क्वॉलिटी प्रिंटर खरीदना चाहते हैं तो यह देख लेना जरूरी है कि उसमें आपको प्रिंटिंग के अलाव स्कैनिंग व कॉपिंग जैसे फंक्शन्स भी मिलें और उससे ब्लैक ऐंड वाइट व कलर दोनों तरह के प्रिंट आउट्स आसानी से निकाले जा सके। इसके अलावा प्रिंटिंग स्पीड, पेज सपोर्ट, इंक क्वॉलिटी व कनेक्टिविटी जैसे जरूरी फीचर्स भी काफी जरूरी होते हैं।

    3. घर के लिए प्रिंटर खरीदने के लिए बजट क्या होना चाहिए?

    कीमत की बात करें तो घर के लिए एक अच्छी क्वॉलिटी का प्रिंटर ₹4,000-₹10,000 के बजट में आराम से आ जाएगा।

    4. कौनसे ब्रैंड्स के प्रिंटर्स घर के लिए अच्छ रहेंगे?

    घर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रिंटर लेने के लिए आप इन ऑप्शन्स को देख सकते हैं:

    • HP Printer For Home (Deskjet 2331)
    • Canon Printer For Home
    • Brother Printer For Home
    • Epson Printer For Home
    • HP Printer For Home (Ultra 4929)

    Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखा गया है, जिन्होंने विभिन्न उत्पादों की जांच-परख और अनुभव प्राप्त किया है ताकि ग्राहकों को एक सही प्रोडक्ट का चुनाव करने के बारे में सूचित किया जा सके। इस लेख के जरिए जब आप खरीदारी करते हैं तो हमें राजस्व का एक हिस्सा मिल सकता है। लिखे गए सभी लेख गूगल दिशानिर्देशों के अनुरूप हैं और किसी भी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं। यह लेख उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है। यहां उल्लिखित कीमतें अमेज़न के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। इस लेख में सूचीबद्ध उत्पाद प्राथमिकता के विशेष क्रम में नहीं है। हर जिंदगी किसी भी उत्पाद की बिक्री के बाद की सेवा के लिए जिम्मेदार नहीं है।